ipl 2025: 'फिर से इंडिया की जर्सी पहनना चाहता हूं, कभी हार नहीं मानूंगा...' दिग्गज का छलका दर्द

ajinkya rahane on india comeba
X
ajinkya rahane on india comeba
Ajinkya rahane on india comeback: अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की इच्छा जताई है। रहाणे ने कहा कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं और हर दिन इस लक्ष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं।

Ajinkya rahane on india comeback: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की अपनी ख्वाहिश जाहिर की है। रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत के दौरान कहा कि वो आज भी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं और उस लक्ष्य के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

रहाणे ने कहा, 'हर सुबह जब उठता हूं तो सबसे पहले यही सोचता हूं कि मुझे क्या हासिल करना है। मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ा कुछ नहीं है। मैं फिर से इंडिया की जर्सी पहनना चाहता हूं।' 2023 में आखिरी बार रहाणे ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। सीमित ओवरों की टीम में उन्हें लगभग एक दशक से मौका नहीं मिला, लेकिन उनका जोश अब भी बरकरार है।

हार मानना मेरी फितरत नहीं: रहाणे
रहाणे ने साफ कहा, 'मैं कभी हार नहीं मानता। मैदान पर हमेशा अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ उन्हीं चीजों पर ध्यान देता हूं जो मेरे हाथ में हैं। मैंने घरेलू क्रिकेट भी खेला है और इस समय अपने खेल का खूब आनंद ले रहा हूं।'

ऑस्ट्रेलिया में रचा था इतिहास
रहाणे को सबसे ज्यादा पहचान मिली थी 2020-21 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज से, जब उन्होंने घायल भारतीय टीम की कमान संभालते हुए ऐतिहासिक 2-1 टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी। वो जीत हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिल में आज भी ताजा है। लेकिन उसके बाद कुछ ही सालों में रहाणे टीम से बाहर हो गए और युवाओं को तरजीह मिली।

फिटनेस, डाइट और दोबारा वापसी की तैयारी
रहाणे ने कहा, 'मैं इस वक्त अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहा हूं। ऑफ सीजन में दिन में दो से तीन बार ट्रेनिंग करता हूं। रिकवरी भी उतनी ही जरूरी है। मैं अपने डाइट पर भी फोकस कर रहा हूं। इंडिया के लिए फिर से खेलने की मोटिवेशन अब भी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इस समय मैं अपनी क्रिकेट का पूरा मजा ले रहा हूं। जुनून और प्यार अब भी वैसा ही है जैसा पहले था। अभी मेरा पूरा ध्यान आईपीएल पर है, आगे क्या होता है, देखेंगे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story