Cricket in Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 128 साल बाद वापसी, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

cricket in 2028 los angeles olympics
X
cricket in 2028 los angeles olympics
Cricket in Olympics 2028: 128 साल बाद 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। होस्ट नेशन के नाते अमेरिका का खेलना पक्का माना जा रहा।

Cricket in Olympics 2028: क्रिकेट की ओलंपिक में 128 साल बाद वापसी हो रही। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री हो गई है। ये उन पांच नए स्पोर्ट्स में शामिल है, जिन्हें खेलों के महाकुंभ में एंट्री मिली है। मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में टी20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों वर्गों में 6-6 टीमें खेलेंगी, और हर टीम को 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड घोषित करनी होगी।

ओलंपिक के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, क्रिकेट के लिए हर कैटेगरी में 90 खिलाड़ियों का एथलीट कोटा तय किया गया है। यानी कुल 180 खिलाड़ी ओलंपिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि टीमें कैसे क्वालिफाई करेंगी। संभावना है कि आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर कट-ऑफ डेट तक की स्थिति से टीमें चुनी जाएंगी। हालांकि, आखिरी फैसला इस साल के अंत में लिया जाएगा।

अमेरिका, जो 2028 ओलंपिक की मेजबानी कर रहा, आमतौर पर टीम खेलों में सीधी एंट्री पाता है। लेकिन अमेरिका अभी तक आईसीसी का फुल मेंबर नहीं है, इसलिए इसे लेकर संशय बना हुआ है।

एक और बड़ा सवाल वेस्टइंडीज को लेकर है। ओलंपिक में कैरेबियन देश अलग-अलग तौर पर हिस्सा लेते हैं, जबकि क्रिकेट में ये संयुक्त रूप से 'वेस्टइंडीज' के रूप में खेलते हैं। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में, वेस्टइंडीज की जगह बारबाडोस ने हिस्सा लिया था, क्योंकि वह उस समय की घरेलू चैंपियन टीम थी।

आईओसी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर किट मैक्कॉनेल ने अक्टूबर 2023 में कहा था, 'आमतौर पर मेजबान देश को टीम स्पोर्ट्स में सीधी एंट्री दी जाती है, लेकिन साथ ही हम ग्लोबल स्ट्रेंथ और रीजनल रिप्रेजेंटेशन का संतुलन भी देखते हैं।'

क्रिकेट की वापसी 1900 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार हो रही, जब सिर्फ एक ही मैच खेला गया था। इस बार आईसीसी और आईओसी की साझेदारी से क्रिकेट को ओलंपिक के मंच पर नई पहचान मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story