nz vs zim 2nd test: न्यूजीलैंड ने 3 दिन में जिम्बाब्वे को हराया, टेस्ट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

new zealand beat zimbabwe in bulawayo test by innings and 359 runs
X

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुलावायो टेस्ट में पारी और 359 रन से हराया। 

nz vs zim 2nd test: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट में पारी और 359 रन से हराया। ये कीवी टीम की सबसे बड़ी जीत है।

nz vs zim 2nd test: न्यूज़ीलैंड ने बुलावायो में ज़िम्बाब्वे को पारी और 359 रन से रौंदकर टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। टेस्ट की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1938 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 579 रन से हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिसने 2002 के जोहानिसबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर पारी और 360 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।

2025 में बुलावायो में ज़िम्बाब्वे पर पारी और 359 रनों से मिली जीत इस सूची में तीसरे स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज ने 1958/59 की सीरीज़ में कोलकाता में भारत के खिलाफ पारी और 336 रनों से जीत दर्ज की थी, जो अब चौथे स्थान पर है।

न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को कैसे हराया?

बुलावायो टेस्ट में पहले दिन ही न्यूजीलैंड की जीत का माहौल बन गया था, जब क्रेग एर्विन का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ गया था। गेंदबाजों के लिए पर्याप्त पिच पर, ज़िम्बाब्वे 50 ओवरों में 125 रनों पर ढेर हो गया। ब्रेंडन टेलर ने 44 रनों की जुझारू पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की, और त्सिगा ने 33 रनों का योगदान दिया लेकिन इसके अलावा कुछ खास नहीं हुआ।

डेब्यूटेंट जकारी ने 4 विकेट लिए

डेब्यूटेंट ज़कारी फॉल्क्स ने चार विकेट लेकर प्रभावित किया, जबकि मैट हेनरी ने सीरीज़ में दूसरी बार पाँच विकेट लेकर पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया। स्टंप्स तक, न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले ही अंतर को कम कर दिया था और आसानी से बढ़त बना ली थी।

दूसरे दिन, न्यूज़ीलैंड ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली। डेवोन कॉनवे ने संयमित शतक जड़कर पारी को संभाला, हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र ने उनका साथ दिया, दोनों ने 150 रन का आंकड़ा पार किया। तीनों के अनुशासित लेकिन सख़्त स्ट्रोक्स ने ज़िम्बाब्वे के आक्रमण को धूल चटा दी। स्पिन की जोड़ी भी रन गति को धीमा नहीं कर पाई, और मैच के अंत तक, न्यूज़ीलैंड ने रातोंरात पारी घोषित करने से पहले 476 रनों की विशाल बढ़त बना ली थी।

ज़िम्बाब्वे की दूसरी पारी तीसरे दिन ही बिखर गई। ब्रायन बेनेट पहले ही ओवर में हेनरी की गेंद पर आउट हो गए, जबकि जैकब डफी ने सीन विलियम्स को आउट करके अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। एर्विन और निक वेल्च के बीच हुई एक छोटी सी साझेदारी ने कुछ हद तक प्रतिरोध किया लेकिन मैथ्यू फिशर ने पारी को संभाला। इसके बाद, सिकंदर रज़ा और त्सिगा के जल्दी-जल्दी आउट होने के साथ, जिम्बाब्वे की पारी बिखर गई। फॉल्कस ने अपने जादुई डेब्यू का अंत पाँच विकेट झटककर किया।

इस पूरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सबमें अव्वल प्रदर्शन किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story