IND vs NZ: लगातार तीन हार के बाद न्यूज़ीलैंड ने बदली टीम, 2 खिलाड़ी रिलीज, वर्ल्ड कप स्टार की एंट्री

IND vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड ने आखिरी दो मैच के लिए अपने स्क्वॉड में बदलाव किया।
IND vs NZ: भारत के खिलाफ T20 सीरीज में लगातार तीन हार के बाद न्यूज़ीलैंड ने चौथे टी20 से पहले अपने स्क्वॉड में बड़ा फेरबदल किया। न्यूजीलैंड ने युवा तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और ओपनिंग बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को टीम से रिलीज कर दिया। चौथा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
24 साल के क्रिस्टियन क्लार्क ने नागपुर में सीरीज के पहले मैच से टी20 डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन उनका प्रदर्शन टीम के लिए असरदार साबित नहीं हुआ। वहीं ओपनर टिम रॉबिन्सन ने उसी मैच में 15 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन वह भी भारत के खिलाफ दबाव में टिक नहीं पाए। यह मुकाबला न्यूज़ीलैंड 48 रन से हार गया था।
इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में पहले ही टिम सिफर्ट और अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शामिल कर लिया गया था। अब वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ीलैंड को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि ऑलराउंडर जेम्स नीशम और एक्सप्रेस पेसर लॉकी फर्ग्यूसन टीम से जुड़ चुके हैं।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा, 'क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन को भारत दौरे पर मौजूद T20 स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। जेम्स नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम सीफर्ट अब टीम कैंप में शामिल हो चुके। फिन एलन गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ेंगे।'
भारत के खिलाफ इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड की हार का अंतर काफी बड़ा रहा है। दूसरे टी20 में भारत ने 209 रनों का लक्ष्य महज 16 ओवर से पहले हासिल कर लिया, जो टी20 इतिहास के सबसे तेज 200+ रन चेज़ में से एक है। इससे पहले गुवाहाटी में भारत ने 154 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया था, जो 60 गेंदों के अंदर पूरा किया गया दूसरा 150+ रन का चेज़ है।
अब न्यूज़ीलैंड की नजर बाकी बचे मैचों में सम्मान बचाने और वर्ल्ड कप से पहले सही कॉम्बिनेशन तलाशने पर होगी। अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी से टीम को संतुलन मिलने की उम्मीद है।
न्यूज़ीलैंड की अपडेटेड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब्स, फिन एलन (सिर्फ 5वां T20)
