gautam gambhir: भारत हारता है तो गंभीर पर दोष देते..अब सम्मान करेंगे?, सिद्धू ने कोच के आलोचकों पर साधा निशाना

गौतम गंभीर की आलोचनाओं करने वालों पर सिद्धू ने निशाना साधा।
Navjot singh sidhu on gautam gambhir: ओवल में खेले गए पाँचवें टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत और सीरीज़ 2-2 से बराबर होने के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर के आलोचकों पर निशाना साधा। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो सीरीज़ हारने के बाद गंभीर की विश्वसनीयता पर सवाल उठे थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनके फ़ैसले टीम के लिए कारगर साबित हुए।
गंभीर पर वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को खिलाने का भारी दबाव था लेकिन भारतीय कोच ने निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने की अपनी रणनीति पर अड़े रहे और यह रणनीति वाकई कारगर साबित हुई। सिद्धू ने नई टीम इंडिया में गंभीर के विश्वास कीतारीफ की और अपने आलोचकों से पूछा कि क्या वे इंग्लैंड में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद खड़े होकर भारतीय कोच का अभिवादन करेंगे?
अब गंभीर की तारीफ होनी चाहिए: सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, 'हम बहुत ज़्यादा नायक-पूजा करते हैं। मैं कहना चाहता हूँ कि जब भी भारत थोड़ा भी खराब खेलता है, तो हर कोई गौतम गंभीर पर टूट पड़ता है और उन्हें दोष देने लगता है। क्या आप आज खड़े होकर उनका अभिवादन करेंगे?'
'गंभीर ने युवा खिलाड़ियों को मौके दिए'
सिद्धू ने आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए गंभीर की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके फैसलों पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन उन्होंने पूरे विश्वास के साथ खिलाड़ियों का समर्थन किया और यह टीम के लिए अद्भुत साबित हुआ।
सिद्धू ने आगे कहा, 'गौतम गंभीर ही थे जिन्होंने इस बदलाव पर ज़ोर दिया, जिन्होंने आकाशदीप और वाशिंगटन जैसे खिलाड़ियों को मौके दिए। हाँ, कुलदीप शायद एक बेहतर विकल्प थे। लेकिन उनमें दृढ़ विश्वास था। आज और कल भी सुधार की गुंजाइश होगी। लेकिन जिस खिलाड़ी पर इतने सवाल उठाए गए हैं और जिसकी इतनी आलोचना की गई है, उसे आज वह सम्मान दें जिसका वह हकदार है।'
सिद्धू ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के लिए युवा टीम की भी सराहना की और भारत की सबसे बड़ी विदेशी जीतों के साथ तुलना की। चाहे ब्रिस्बेन हो, पर्थ हो या इंग्लैंड, इतिहास युवाओं ने लिखा है और यह बहुत बड़ी बात है।
