'कोहली के संन्यास का समय गलत...' भारतीय दिग्गज ने कहा, लारा बोले- अभी टेस्ट क्रिकेट को उनकी जरूरत

कोहली के संन्यास का समय गलत... भारतीय दिग्गज ने कहा, लारा बोले- अभी टेस्ट क्रिकेट को उनकी जरूरत
X
Virat Kohli retirement: विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर नवजोत सिंह, ब्रायन लारा ने रिएक्शन दिया। सिद्धू ने कहा कि कोहली के संन्यास का समय गलत है। इंग्लैंड दौरे पर कोहली की जरूरत सबसे ज्यादा है।

Virat Kohli retirement: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले इस फैसले को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू, वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने नाराजगी जताई।

सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, 'इरादा नेक है लेकिन समय गलत है। जब देश की इज्जत दांव पर हो, तब अनुभव की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।' उन्होंने कहा कि कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की इंग्लैंड में सबसे ज्यादा जरूरत है, खासकर तब जब रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं।

सिद्धू ने कोहली की सोच की सराहना की लेकिन उनके फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,'अभी नई पीढ़ी को मौका देने की बात सही है, लेकिन यह समय नहीं है पीछे हटने का। इंग्लैंड का दौरा सबसे कठिन होता है। और कोहली उस ‘शाइनिंग आर्मर’ जैसे योद्धा हैं जो इस मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया की ढाल बन सकते हैं।

विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दी थी कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। यह दौरा अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत भी करेगा। सिर्फ सिद्धू ही नहीं, बल्कि ब्रायन लारा और अंबाती रायुडू ने भी सोशल मीडिया पर कोहली से फैसले पर फिर से सोचने की अपील की है।

लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!' उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी। मुझे लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेंगे।' वहीं रायुडू ने कहा, 'विराट, कृपया रिटायर न हों। भारतीय टीम को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है। आपके बिना टेस्ट क्रिकेट अधूरा लगेगा।'

इन दिग्गजों की अपील ने एक बार फिर फैंस के बीच उम्मीद जगा दी है कि शायद कोहली अपना मन बदल लें और टेस्ट क्रिकेट में कुछ और साल देश के लिए खेलें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story