Duleep Trophy semi final: ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में मिला था मौका, अब 3 रन से दोहरा शतक चूका

narayan jagadeesan 197 run
X

नारायण जगदीशन ने दलीप ट्रॉफी में 197 रन की पारी खेली। 

Duleep Trophy semi final: विकेटकीपर एन जगदीशन ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ पारी खेली। वो 3 रन से दोहरा शतक चूक गए।

Duleep Trophy semi final: तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन. जगदीशन दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोहरे शतक से चूक गए। साउथ जोन की ओर से खेल रहे नारायण ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे मुकाबले में नॉर्थ जोन के खिलाफ 197 रन की पारी खेली। वो महज 3 रन से अपनी डबल सेंचुरी चूक गए।

दरअसल, रिकी भुई ने एक गेंद को पॉइंट की तरफ खेला और जगदीशन को 1 रन के लिए बुलाया। भुई पहले तो राजी हो गए लेकिन जब उन्होंने देखा कि सिंधु ने गेंद को तेजी से पकड़ लिया है, तो उन्होंने जगदीशन को रुकने का इशारा किया। तब तक जगदीशन स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ पड़े थे। भुई क्रीज़ में काफ़ी अंदर खड़े थे, अपना विकेट बचाना चाहते थे। गेंदबाज़ डागर ने सिंधु से गेंद वापस ले ली और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बेल्स गिरा दीं। जगदीशन निराश दिख रहे थे और गुस्से में भुई को कुछ शब्द भी कहे। इस तरह जगदीशन रन आउट हो गए।

जगदीशन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह तीसरा दोहरा शतक होता। उनका सर्वोच्च स्कोर 321 रन है, जो उन्होंने 2024 में रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ बनाया था। साउथ जोन के लिए अब तक केवल 10 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है। हालांकि, जगदीशन ने इस पारी के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने पिछले सीज़न में रणजी ट्रॉफी में 13 पारियों में 56 की औसत से 674 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।

उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया। पंत को पैर में चोट लग गई थी। इसी वजह से जगदीशन को बुलावा आया था।

जगदीशन ने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में दूसरे दिन की शुरुआत कल के नाबाद 148 रन के स्कोर से की। उन्होंने पहले दिन अपना 11वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया था। दूसरे दिन के पहले सत्र में उन्होंने 197 रन बनाए, लेकिन तीन रन से दोहरा शतक चूक गए, जो उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक होता।

पिछले साल जनवरी में, जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में लगातार 200+ का स्कोर बनाया था। रेलवे के खिलाफ 245* रन बनाने के बाद चंडीगढ़ के खिलाफ 321 रन ठोके थे।

2025 तमिलनाडु के इस 29 साल के विकेटकीपर के लिए एक खास साल साबित हो रहा है। इसी साल जगदीशन को पहली बार टीम इंडिया की तरफ से बुलावा आया था। उन्हें ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। ऋषभ पंत और ईशान किशन दोनों के चोटिल होने के बाद जगदीशन को ध्रुव जुरेल के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया था।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत अब 49.58 है और अगर पंत और जुरेल दोनों समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो वह भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story