BAN vs IRE: रिटायरमेंट की उम्र में गाड़ दिया लठ्ठ,100वें टेस्ट में जो सचिन-विराट नहीं कर पाए वो मुशफिकुर रहीम ने कर दिखाया

Mushfiqur Rahim slams century in his 100th Test
X

मुशफिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट में शतक ठोक बांग्लादेश के लिए इतिहास रचा। 

BAN vs IRE Test: मुश्फिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में शानदार 106 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी और बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने।

BAN vs IRE Test: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपर बैटर मुशफिकुर रहीम ने इतिहास रच दिया। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रहीम ने शतक जमाया। ये उनका 13वां टेस्ट शतक है। वो 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले और ओवरऑल 11वें क्रिकेटर बने हैं। 38 साल के रहीम ने लगभग चार सेशन तक धैर्य, तकनीक और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण दिखाया और आयरलैंड के हर दांव का सटीक जवाब दिया।

मुशफिकुर रहीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 11वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जो रूट, डेविड वॉर्नर, ग्रेम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गज ये कारनामा कर चुके हैं। खास बात यह भी है कि रूट और वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई थी।



100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

कॉलिन काउड्रे

जावेद मियांदाद

गॉर्डन ग्रीनिज

एलेक स्टीवर्ट

इंजमाम-उल-हक

रिकी पोंटिंग

ग्रीम स्मिथ

हाशिम आमला

जो रूट

डेविड वॉर्नर

मुश्फिकुर रहीम (2025, ढाका)

रहीम की 106 रन की पारी उन्हें बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 13 टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की सूची में मोमिनुल हक के साथ बराबरी पर ले आया है।

मैच का पासा पलटने वाली इनिंग

रहीम की इनिंग बांग्लादेश की पारी की रीढ़ साबित हुई। शुरुआत महमुदुल हसन जॉय और शादमान इस्लाम ने दी थी, जिसे मोमिनुल हक ने अपने पचासे से आगे बढ़ाया। लेकिन मैच का मोड़ तब आया जब रहीम और लिटन दास ने 108 रनों की साझेदारी कर आयरलैंड की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया।

लिटन दास ने भी अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक ठोका, जिससे बांग्लादेश ने दूसरे दिन के दूसरे सत्र में 450+ स्कोर खड़ा कर लगभग घोषित करने लायक बढ़त ले ली।

आयरलैंड पर पूरी पकड़

बांग्लादेश की बैटिंग लाइन-अप ने लगातार साझेदारियां बनाईं, जिससे आयरलैंड गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं बचा। रहीम की शांत और परिपक्व बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत मंच दिया और मैच बांग्लादेश की मुट्ठी में नजर आने लगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story