IND W vs PAK W: मुनीबा अली आउट थीं या नॉटआउट? कप्तान ने बाउंड्री पर अंपायर से की बहस, क्या है आईसीसी का नियम

मुनीबा अली को रन आउट दिए जाने के फैसले पर विवाद हो रहा।
Muneeba Ali Run out controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला विश्व कप के मुकाबले के दौरान एक रन आउट के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के आउट होने पर मैदान में कुछ वक्त के लिए खेल रूक गया क्योंकि कुछ ही देर के भीतर थर्ड अंपायर का फैसला दो बार बदल गया।
मामला पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर का है। भारत की गेंदबाज़ क्रांति गौड़ की एक गेंद पर टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। मुनीबा उस समय क्रीज से बाहर खेल रही थीं और अपील के दौरान उन्होंने बल्ला पीछे करके क्रीज के अंदर रखा। तभी दीप्ति शर्मा ने स्लिप से थ्रो मारा जो सीधे स्टंप्स पर लगा और बेल्स गिर गईं।
According to Law 30.1 of cricket, a batter must have her bat or body grounded behind the crease when the wicket is broken. If Muneeba Ali lifted her bat as the ball hit the stumps, she’s out. pic.twitter.com/4k1pIBjrkM
— Abdul Wasey Naik (@WaseyNaik) October 5, 2025
मुनीबा के रन आउट पर विवाद
पहली नज़र में ऐसा लगा कि मुनीबा क्रीज के भीतर ही हैं लेकिन रीप्ले में दिखा कि उन्होंने बहुत ही थोड़े समय के लिए बल्ला क्रीज से ऊपर उठा लिया था, जब गेंद स्टंप्स से टकराई। इसी पल ने पूरे विवाद को जन्म दे दिया।
क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियम 30.1.2 के अनुसार, अगर बल्लेबाज़ दौड़ते या गोता लगाते हुए क्रीज में होता है और बल्ला या शरीर का कोई हिस्सा थोड़ी देर के लिए हवा में उठ जाता है, तो उसे आउट नहीं माना जाता। लेकिन मुनीबा उस वक्त दौड़ नहीं रही थीं, वो बस क्रीज के भीतर अपने कदम रख रहीं थीं। इसलिए यह नियम उन पर लागू नहीं हुआ।
Muneeba Ali was initially given not out because she had placed her bat behind the crease but after some time, the umpire gave her out.#PakistanCricket #pakvsind pic.twitter.com/aiZNphdAbS
— Furqan👑🖤 (@furqan_ashfaq77) October 5, 2025
पहले नॉटआउट फिर आउट से बढ़ा विवाद
कन्फ्यूजन बढ़ा जब बड़े स्क्रीन पर पहले नॉआउट लिखा आया और भारतीय खिलाड़ी अपनी फील्डिंग पोजीशन पर लौटने लगे। कुछ सेकंड बाद ही स्क्रीन पर आउट फ्लैश हो गया और भारतीय खिलाड़ी रन आउट का जश्न मनाने लगे। मुनीबा हैरान रह गईं और अंपायरों से स्पष्टीकरण मांगा।
संभावना है कि थर्ड अंपायर केरिन क्लास्टे ने पहले रीप्ले का शुरुआती हिस्सा देखकर नॉट आउट का फैसला दिया लेकिन पूरा फुटेज देखने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदला। पाक कप्तान फातिमा सना और बाकी खिलाड़ियों ने अंपायरों से फैसले पर चर्चा की। मुनीबा कुछ देर मैदान के किनारे खड़ी रहीं जबकि अगली बल्लेबाज़ सिद्रा अमीन बाउंड्री लाइन पर इंतजार करती रहीं। आखिरकार फातिमा सना ने इशारा किया कि मुनीबा वापस जा सकती।
Muneeba Ali was initially declared not out as her bat was clearly grounded behind the crease, but after a delay, the umpire overturned the decision and gave her out. Absolutely poor officiating! @BCCI, stop influencing even the women’s game, have some shame.#PAKWvINDW pic.twitter.com/RjQMDSyqcB
— Khurram Dilawar Choudhry (KDC) (@khurram333) October 5, 2025
इस घटनाक्रम की वजह से 4-5 मिनट मैच रूका रहा। दिलचस्प बात यह रही कि अगर भारत ने उस समय एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया होता, तो मुनीबा वैसे भी आउट हो जातीं। मुनीबा के आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर चार ओवर में 6 रन पर एक विकेट था, और टीम शुरुआती दबाव में आ गई।
