IND vs AUS: मुझको राणा जी माफ करना...बल्ले से हर्षित ने दिखाया दम, फैंस ने किया सैल्यूट

harshit rana batting vs australia: हर्षित राणा ने दूसरे वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा ने शानदार बल्लेबाजी की। जहां विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे दिग्गज बल्ले से नाकाम रहे। वहीं नंबर 9 पर उतरकर राणा ने शानदार 24 रन बनाए और टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा।
भारत की पारी 50 ओवर में 264/9 पर खत्म हुई। मैच में राणा ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें तीन शानदार चौके शामिल रहे। उन्होंने अर्शदीप सिंह (13 रन) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 37 रन की अहम साझेदारी की। राणा की यह छोटी लेकिन असरदार पारी इसलिए खास रही क्योंकि जब वह मैदान पर आए, तब भारत की स्थिति बेहद कमजोर थी।
We want harshit rana as vice captain
— Chetan Singh Rathore (@Ajatshatru_28) October 21, 2025
Dressing room scenes after watching Harshit Rana batting 🤣 pic.twitter.com/IJR7tSvG2T
— Homie (@homelander_yyy) October 23, 2025
कप्तान शुभमन गिल मात्र 9 रन और विराट कोहली शून्य पर आउट होकर लौट चुके थे। दोनों को एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने पवेलियन भेज दिया था लेकिन अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा और मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित ने 97 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 77 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली।
Harshit Rana played better than some batters.
— vimal ojha (@vimalojha7) October 23, 2025
इसके बाद जब टीम फिर से लड़खड़ाने लगी, तब हर्षित राणा ने शानदार आत्मविश्वास दिखाते हुए तेजी से रन जुटाए। राणा के बल्ले से आए ये रन टीम इंडिया को 250 के पार पहुंचाने में निर्णायक साबित हुए। इस मैच को भारत के लिए करो या मरो मुकाबला माना जा रहा। अगर भारत यह मैच हारता है, तो वह तीन मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें गंवा देगा। ऐसे में राणा की पारी ने टीम में नई ऊर्जा भर दी है।
Harshit Rana 🗿#INDvsAUS pic.twitter.com/GHtcCi5kx2
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) October 23, 2025
India’s only all format superstar Harshit Rana has scored more runs than Kohli & shubman gill combined in this series, let that sink in.😅#INDvsAUS pic.twitter.com/rbwNF7hUmI
— V. (@_nottsosane) October 23, 2025
भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर राणा की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने आलोचकों को अपने खेल से करारा जवाब दिया है। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का बचाव कर पाते हैं या नहीं।
