MS Dhoni: अब 'Captain Cool' नाम पर सिर्फ धोनी का अधिकार, ट्रेडमार्क को मिली मंजूरी

MS Dhoni Captain Cool Trademark approved
X

अब 'Captain Cool' सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि धोनी की कानूनी पहचान बनेगा

महेंद्र सिंह धोनी ने 'Captain Cool' नाम के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन किया था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। जानिए क्या है इसका मतलब और कब तक कोई आपत्ति नहीं आई तो यह नाम आधिकारिक रूप से धोनी का होगा।

MS Dhoni Captain Cool Trademark: क्रिकेट के मैदान पर जब-जब तनाव का माहौल बना, एक खिलाड़ी था जो हमेशा चुपचाप, बिना घबराए अपने फैसलों से सबको चौंकाता रहा- वो थे महेंद्र सिंह धोनी। चाहे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल हो या कोई आखिरी ओवर का रोमांच, उनकी शांत शैली ने उन्हें 'Captain Cool' की पहचान दिलाई। अब, यही नाम आधिकारिक रूप से सिर्फ धोनी के नाम से जुड़ने वाला है।

'Captain Cool' नाम पर होगा धोनी का अधिकार

धोनी ने जून 2023 में 'Captain Cool' नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया था। अब यह आवेदन जून 2025 में ट्रेडमार्क रजिस्ट्री, कोलकाता कार्यालय द्वारा स्वीकृत और प्रकाशित कर दिया गया है। अगर आगामी 120 दिनों के भीतर कोई कानूनी आपत्ति नहीं आती, तो 'Captain Cool' नाम पूरी तरह से धोनी का अधिकार बन जाएगा। यानी अब इस नाम का इस्तेमाल कोई और व्यक्ति या ब्रांड खेल या मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों में नहीं कर सकेगा।

इस ट्रेडमार्क को धोनी ने क्लास 41 के तहत रजिस्टर कराया है, जिसका संबंध शिक्षा, खेल, प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों से होता है। साफ है कि धोनी अपने इस ब्रांड नाम का इस्तेमाल भविष्य में किसी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, कोचिंग या क्रिकेट से जुड़ी नई पहल के लिए कर सकते हैं।

गौरतलब है कि धोनी पहले से ही अपने नाम से जुड़े कई ब्रांड्स पर अधिकार रखते हैं, जैसे 'MS Dhoni', 'Mahi', 'Mahendra Singh Dhoni' आदि। अब 'Captain Cool' के नाम से उनका ब्रांड और भी मजबूत और विशेष बन जाएगा।

धोनी के चाहने वालों के लिए यह खबर सिर्फ कानूनी अपडेट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है। क्योंकि 'Captain Cool' सिर्फ एक नाम नहीं, एक सोच है — जो सिखाती है कि शांति और संयम से भी जीत हासिल की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story