Most Wicket Record: एक टेस्ट सीरीज में किस भारतीय के नाम सबसे ज्यादा विकेट? 52 साल से कोई हिला नहीं पाया

most wickets for india in a test series
X

एक टेस्ट सीरीज में किस भारतीय के नाम सबसे ज्यादा विकेट

Most wickets in a test series: भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम है। ये रिकॉर्ड 52 साल से टूटा नहीं है।

Most wickets in a test series: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में, कुछ रिकॉर्ड समय और पीढ़ियों से खिलाड़ियों को चुनौती देते आ रहे। एक ही एक रिकॉर्ड है, बीएस चंद्रशेखर के नाम। चंद्रशेखर ने 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 35 विकेट झटके थे। ये रिकॉर्ड 52 साल से टूटा नहीं है। इस दौरान बड़े-बड़े गेंदबाज आए, अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन, एक सीरीज में 35 विकेट कोई भारतीय नहीं ले पाया।

भागवत सुब्रमण्यम, जिन्हें प्यार से 'चंद्र' के नाम से जाना जाता था, का गेंदबाजी एक्शन अनोखा था जिससे विपक्षी बल्लेबाज लगातार परेशान रहते थे। 1972-73 की सीरीज़ में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने उन्हें 19.11 की औसत से 35 विकेट दिलाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 रहा।यह दौर भारतीय स्पिनरों के दबदबे वाला रहा, जिसमें चंद्रशेखर को बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्नाऔर वेंकटराघवन जैसे प्रसिद्ध गेंदबाजों का साथ मिला।

चंद्रशेखर के नाम एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट

एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम है जबकि विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स के नाम है, जिन्होंने 1913-14 की सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में 49 विकेट लिए थे।

चंद्रशेखर से पहले, भारतीय रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था, जिन्होंने 1951-52 की सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ 34 विकेट लिए थे। बाद में सुभाष गुप्ते ने 1955-56 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 34 विकेट लेकर मांकड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की।

हरभजन भी ले चुके 32 विकेट

कई भारतीय गेंदबाज चंद्रशेखर के रिकॉर्ड के करीब पहुँच चुके हैं। कपिल देव ने 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ छह टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 32 विकेट लिए थे, जबकि हरभजन सिंह ने 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में इस उपलब्धि की बराबरी की, जहाँ उन्होंने हैट्रिक भी हासिल की।

हाल ही में, रविचंद्रन अश्विन ने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में 32 विकेट लिए, और जसप्रीत बुमराह ने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराया। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट श्रृंखला में भी 31 विकेट लिए, और बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यही उपलब्धि हासिल की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story