mlc 2025: क्रिकेट के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में मचाई सनसनी, मेजर लीग में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

monank patel ने मेजर लीग क्रिकेट में 93 रन की जबरदस्त पारी खेली।
miny vs so: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 सीज़न में MI न्यूयॉर्क ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया। टीम ने सीएटल ओर्कास को सात विकेट से करारी शिकस्त दी और इस जीत के हीरो बने अमेरिकी बल्लेबाज़ मोनांक पटेल, जिन्होंने 93 रन की जबरदस्त पारी खेली। यह MLC में किसी अमेरिकी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।
मैच की शुरुआत में सीएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना डाले। काइल मेयर्स ने सिर्फ 46 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। शयान जहांगीर ने 43 रन और क्लासेन (27 रन) व शिमरोन हेटमायर (21 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
Monank Patel was in fine form tonight, becoming the highest-scoring American batter in MLC history, surpassing Corey Anderson’s previous 91 runs. His stellar performance earned him the title of Stake Player of the Match. 🔥@StakeIND x @stakenewsindia pic.twitter.com/F43VbHdcZJ
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 19, 2025
MI न्यूयॉर्क के गेंदबाज़ इस मुकाबले में थोड़े महंगे साबित हुए। नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि माइकल ब्रेसवेल, सनी पटेल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली।
मोनांक का रिकॉर्डतोड़ धमाका
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, जब क्विंटन डी कॉक महज़ 14 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मोनांक पटेल ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने सधी हुई शुरुआत के बाद गेंदबाज़ों पर करारा हमला बोला और महज़ 50 गेंदों में 93 रन बना दिए।
मोनांक को ब्रेसवेल का शानदार साथ मिला और दोनों ने मिलकर 119 रन की पार्टनरशिप की, जिससे मैच का रुख ही पलट गया। हालांकि मोनांक शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने MI न्यूयॉर्क को पहली जीत दिला दी।