Mohammed Siraj: 'विरोधी टीम को दुश्मन समझो...' मोहम्मद सिराज को किसने ये सिखाया? खुद बताया नाम

Mohammed siraj on virat kohli
X

मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही। 

Mohammed Siraj on virat kohli: मोहम्मद सिराज ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्होंने ही मुझे मैदान में विपक्षी टीम को दुश्मन की तरह देखना सिखाया है।

Mohammed Siraj on virat kohli: भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली नहीं थे, लेकिन क्रिकेट फैंस आमतौर पर उनमें जो ऊर्जा देखते हैं, वो मोहम्मद सिराज में साफ दिखाई दी। भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों में विराट के साथ सालों तक खेल चुके सिराज ने बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम के खिलाफ मैदान पर भी वैसी ही आक्रामकता दिखाई। इस ऊर्जा के पीछे का कारण पूछे जाने पर, सिराज ने कहा कि उन्होंने यह कोहली से ही सीखा है, जिन्होंने उन्हें मैदान पर विरोधियों को दुश्मन और मैदान के बाहर दोस्त की तरह बर्ताव करना सिखाया।

सिराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने विराट कोहली से एक ख़ास बात सीखी है, और वह है खेल में उनका जुझारू रवैया। मैदान के बाहर, वह बहुत अच्छी बातें करते होंगे, लेकिन मैदान पर, विरोधी टीम उनके लिए दुश्मन होती है। मुझे उनकी यही बात पसंद है। और मेरी गेंदबाज़ी आक्रामकता से आती है।'

कोहली ने विपक्षी टीम को दुश्मन मानना सिखाया: सिराज

सिराज ने रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं मैदान पर यह आक्रामकता नहीं दिखाऊंगा, तो मैं अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाऊंगा। मैं RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) में विराट कोहली के साथ रहा हूं और उनके साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग रही है। तेज़ गेंदबाज़ों में मैदान पर आक्रामकता होनी चाहिए, और विराट कोहली गेंदबाज़ों से ज़्यादा आक्रामक हैं।'

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सिराज ने स्लेज किया था

सिराज ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर कई बार बहस की, जिनमें से कुछ के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से फटकार भी मिली। सिराज ने कोहली से सिर्फ़ विरोधी खिलाड़ियों को परेशान करने की कला ही नहीं सीखी, बल्कि दर्शकों के समर्थन का इस्तेमाल करके खुद को ऊर्जावान बनाने की कला भी सीखी है।

इसे लेकर सिराज ने बताया, 'ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में, जब ब्रूक और रूट अच्छी साझेदारी कर रहे थे, तो हमारे कंधे झुकने जैसा पल आया। लेकिन फिर, मैंने सभी का हौसला बढ़ाया और रूट का विकेट लेकर हम बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। मैंने विराट से दर्शकों का समर्थन लेना भी सीखा है। दर्शकों का समर्थन एक गेंदबाज़ के लिए बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है और उसे आत्मविश्वास से भर सकता है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story