Mohammed siraj: 'जाके अपने बाप के साथ ऑटो चलाओ...' सिराज ने बताया कैसे धोनी की एक बात ने ट्रोल्स से लड़ने का जज्बा दिया

ms dhoni mohammed siraj trolls
Mohammed siraj: मोहम्मद सिराज ने अपने करियर के शुरुआती दौर को याद किया और बताया कि कैसे एमएस धोनी के इस एक बार हुई बातचीत ने उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते समय उतार-चढ़ाव के दौरान ज़मीन से जुड़े रहने में मदद की। इस दौरान उन्हें खूब तारीफ मिली लेकिन साथ ही हर तरफ से आलोचना भी झेलनी पड़ी।
सिराज ने अपने करियर के शुरुआती दौर में, खासकर 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे, ट्रोलिंग का भी सामना किया। सिराज ने बताया कि उन्हें उनके दिवंगत पिता के काम को लेकर भी ट्रोल किया गया था।
धोनी की एक बात से ट्रोलिंग से लड़ना सीखा: सिराज
सिराज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'मुझे याद है जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ था, तो एमएस धोनी ने मुझसे कहा था कि किसी की बातों में नहीं आना। जब तू अच्छा करेगा तो पूरी दुनिया तुम्हारे साथ रहेगी, और जब खराब करेगा, यही दुनिया तुझे गाली देगी।'
सिराज ने आगे बताया, 'हां, ट्रोलिंग बुरी थी। जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो फैंस और दुनिया आपके साथ होती है और कहती है कि सिराज जैसा कोई गेंदबाज़ नहीं है। अगले मैच में, अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो वे कहेंगे कि अरे, ये कैसा गेंदबाज़ है? जाके अपने बाप के साथ ऑटो चलाओ- इसका क्या मतलब है? एक मैच में हीरो होते हैं और दूसरे में ज़ीरो (मुस्कुराते हुए)। लोग इतनी जल्दी बदल जाते हैं? मैंने तय किया कि मुझे बाहरी राय और मान्यता की ज़रूरत नहीं है। मेरे साथी और परिवार मेरे बारे में क्या सोचते हैं, यही मायने रखता है, वो लोग जो मायने रखते हैं। मुझे परवाह नहीं कि दूसरे क्या सोचते हैं।'
मोहम्मद सिराज की कहानी
सिराज का टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले का बेटा अब न केवल भारतीय टीम का एक प्रमुख सदस्य बन गया, बल्कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक भी है।
सिराज ने नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया और बाद में जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। हालांकि, उन्होंने एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने टेस्ट डेब्यू तक दोनों प्रारूपों में केवल चार मैच खेले, जहाँ से वे सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के मुख्य आधार बन गए।
अब तक, सिराज ने भारत के लिए 42 टेस्ट, 48 वनडे और 16 टी20I खेले हैं और क्रमशः 130, 71 और 14 विकेट लिए हैं।
