IND vs WI Test: मोहम्मद सिराज का राज, 2025 में निकले सबसे आगे

मोहम्मद सिराज के इस साल टेस्ट में सबसे अधिक विकेट हो गए हैं।
Mohammed siraj most test wickets in 2025: भारत के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज सोमवार को ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी को पीछे छोड़कर 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। सिराज ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सत्र में शाई होप (103 रन) को आउट करके हासिल की। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट लिए जबकि पहली पारी में 1 सफलता हासिल की थी। जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। बुमराह ने इस साल 6 टेस्ट में अबतक 23 विकेट लिए हैं। वो दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
सिराज ने इस साल अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1575 गेंदें (262.3 ओवर) फेंकी और 26.91 की औसत से 37 विकेट लिए। उन्होंने 39 मेडन ओवर भी डाले, 996 रन दिए और 70 रन देकर 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनका इकॉनमी रेट 3.79 और स्ट्राइक रेट 42.56 रहा। उन्होंने 2 बार चार विकेट और दो बार 5 विकेट भी लिए।
दूसरी ओर, मुज़रबानी ने 9 टेस्ट में 1660 गेंदें (276.4 ओवर) फेंकी और 28.63 की औसत से 36 विकेट लिए। उन्होंने 47 मेडन ओवर फेंके, 1031 रन दिए और 58 रन देकर 7 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनका इकॉनमी रेट 3.72 और स्ट्राइक रेट 46.11 रहा। उन्होंने इस सीज़न में तीन बार 5 विकेट लिए। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 29 विकेट हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन 24 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।
