indian cricket: औरतबाज, रखैलों की बेटियों को...भारतीय क्रिकेटर पर पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
Hasin Jahan on Mohammed shami: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनसे अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में आरोप लगाया कि शमी नहीं चाहते थे कि उनकी 10 साल की बेटी आयरा का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में हो।
आयरा को एक बड़े इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला मिल गया है, लेकिन हसीन जहां ने शमी पर अपनी गर्लफ्रेंड के बच्चों की खातिर उसकी पढ़ाई को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शमी अपनी गर्लफ्रेंड के बच्चों की पढ़ाई को तरजीह देते हैं और आयरा की ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ करते हुए उन्हें महंगी-महंगी चीज़ें देते हैं।
हसीन जहां ने शमी पर लगाए गंभीर आरोप
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दुश्मन नहीं चाहते थे कि मेरी बेटी का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में हो लेकिन अल्लाह ने उनकी योजनाएं नाकाम कर दीं और उसे एक बहुत अच्छे अंतरराष्ट्रीय स्कूल में दाखिला मिल गया।'
'औरतबाजी में लाखों खर्च करते हैं शमी'
हसीन ने शमी पर अपनी गर्लफ्रेंड पर बेतहाशा खर्च करने का आरोप लगाया, जिसमें लग्ज़री बिज़नेस क्लास की फ्लाइट बुक करने से लेकर उसके बच्चों के महंगे स्कूलों में एडमिशन का खर्च उठाना शामिल है जबकि कथित तौर पर उन्होंने अपनी बेटी आयरा की पढ़ाई का खर्च उठाने से इनकार कर दिया।
हसीन जहां को कथित तौर पर शमी से हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता मिलता है, जिसमें उनकी बेटी के खर्च के लिए 2.5 लाख रुपये भी शामिल हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जिस बेटी का पिता अरबपति हो, वो पिता सिर्फ औरतबाजी के कारण बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा और अपनी रखैल के बच्चों को बड़े-बड़े स्कूल में पढ़ा रहा। कुछ को लाखों की बिजनेस क्लास फ्लाइट में घुमा रहा, लेकिन बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं निकल रहे।'
मोहम्मद शमी एशिया कप से पहले 2025 दलीप ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक साधारण आईपीएल सीज़न के बाद, उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा गया था।
शमी और जहां का निकाह 2014 में हुआ था
शमी ने 2014 में हसीन जहां से निकाह किया था और उनकी इकलौती बेटी आयरा का जन्म 2015 में हुआ था, लेकिन उनके रिश्ते पर सार्वजनिक आरोपों और कानूनी विवादों का असर पड़ा है और दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा।
