ind vs eng: मोहम्मद शमी की इंग्लैंड दौरे से होगी छुट्टी? एक कमजोरी बनी वजह, बुमराह को लेकर भी बुरी खबर

mohammed shami को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान एक-दो दिन में होने वाला है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा जा सकता। 34 साल के शमी अपनी टखने की सर्जरी के बाद अब भी इतने फिट नहीं हैं कि लंबे स्पेल डाल सकें।
शमी इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे और 4 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम का कहना है कि वे अब तक रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं। एक बोर्ड अधिकारी ने बताया, 'शमी आईपीएल में चार ओवर फेंक रहे लेकिन यह साफ नहीं है कि क्या वो दिन में 10 ओवर से ज़्यादा गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इंग्लैंड में टेस्ट में लंबे स्पेल डालने की ज़रूरत होती है, और हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।'
वहीं, टीम में जसप्रीत बुमराह को लेकर भी चर्चा है। बुमराह ने खुद टीम मैनेजमेंट को यह जानकारी दी है कि वह सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं हैं, और इसी कारण उन्हें टेस्ट कप्तानी की दौड़ से भी बाहर माना जा रहा। इसी वजह से चयनकर्ता पूरी तरह से फिट गेंदबाजों के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं, जो संभावित रूप से पांच टेस्ट मैचों में लगातार गेंदबाजी करने में सक्षम हों।
शमी ने पिछला टेस्ट 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से, लंबे समय तक ठीक होने और सीमित मैच फिटनेस के कारण वो अब टीम इंडिया की रेड बॉल क्रिकेट की प्लानिंग से बाहर होते दिख रहे।
शमी की जगह इन युवाओं को मौका?
शमी की संभावित गैर-मौजूदगी से कुछ नए गेंदबाज़ों के लिए रास्ता खुल सकता है। इसमें सबसे बड़ा नाम अर्शदीप सिंह का है, जिन्होंने पिछले साल काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, हरियाणा के अंशुल काम्बोज भी चर्चा में हैं और उन्हें इंडिया-ए टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए पहले ही चुना गया है।
कप्तान बन सकते हैं शुभमन गिल!
इस दौरे के लिए नई टेस्ट कप्तानी की भी चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल ने हाल ही में कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से मुलाकात की है और उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की मजबूत संभावना है।