Mohammaed shami: 'हमारा सत्यानाश कर दिया, कभी तो अच्छा बोल लिया करें...' संन्यास की खबर पर भड़के मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी अपनी रिटारयमेंट से जुड़ी खबरों पर भड़क गए हैं।
Mohammed shami retirement: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साफ शब्दों में कहा है कि वह पूरी तरह फिट और टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध हैं।
इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली की राह पर चल सकते हैं और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल करने को लेकर पक्की नहीं है। हालांकि, शमी ने इन अटकलों को सिरे से नकार दिया है।
शमी ने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया महाराज। अपने नौकरी के दिन भी गिन लो कितने दिन हैं। बाद में देख लेना हमारा। आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का। कभी तो अच्छा बोल लिया करें। आज की सबसे खराब स्टोरी, माफ कीजिए।'
शमी ने आखिरी बार 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से वह चोट और फॉर्म से जूझते रहे हैं। IPL 2025 में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा, जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी रेट 11 का रहा। हालांकि, भारत के पास तेज गेंदबाजों की लाइन-अप में कई विकल्प हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल इंग्लैंड सीरीज के लिए तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज बेहद अहम होने वाली है क्योंकि यही मुकाबले WTC 2025-27 चक्र की शुरुआत भी करेंगे। साथ ही, रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया अब एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों और युवा चेहरों का सही तालमेल बनाना जरूरी होगा।
ऐसे में शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी टीम को मजबूती दे सकती है, खासकर विदेशी पिचों पर। अब देखना यह होगा कि चयनकर्ता शमी पर भरोसा जताते हैं या नहीं।