mohammed shami: 'मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं...' बेटी के बर्थडे पर मोहम्मद शमी का इमोशनल पोस्ट वायरल

Mohammed Shamis Heartfelt Birthday Wish To Daughter
X

Mohammed Shami's Heartfelt Birthday Wish To Daughter

Mohammed Shami daughter birthday post: मोहम्मद शमी ने बेटी आयरा के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बेटी की कई अनसीन तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Mohammed Shami daughter birthday post: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को बेटी आयरा को बर्थडे विश किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आयरा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। आयरा अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। हसीन और शमी के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है, इसलिए ये कपल अलग रहता है।

34 साल के मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर आयरा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा। शमी ने कैप्शन में लिखा, 'डार्लिंग डॉटर, मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं जब हम बातें करते, हंसते और खासतौर पर तुम्हारा डांस देखते थे। यकीन नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं तुम्हारे जीवन के लिए सिर्फ सबसे अच्छा चाहता हूं। ऊपरवाला तुम्हें हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत से नवाजे।' पोस्ट का अंत उन्होंने हैप्पी बर्थडे कहकर किया। शमी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैन्स उनके जज़्बातों को पसंद कर रहे।

शमी का पत्नी से चल रहा तलाक का केस

बता दें कि शमी का निजी जीवन बीते कुछ सालों में काफी उलझनों भरा रहा है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने साल 2018 में शमी और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। हसीन जहां ने ये भी आरोप लगाए थे कि शमी ने उन्हें आर्थिक आजादी से भी रोका। हाल ही में कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।

मैदान से भी दूर हैं शमी

जहां एक ओर शमी ने अपने निजी जीवन में कई मुश्किलें झेली हैं, वहीं क्रिकेट के मैदान पर भी वे फिलहाल चोट के कारण बाहर चल रहे। वे इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए। शमी पिछली बार रेड बॉल क्रिकेट में टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उतरे थे। हालांकि, उन्होंने आईपीएल और वनडे फॉर्मेट में हिस्सा लिया था। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शमी जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे और एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story