Mohammed Shami: क्या मुस्लिम क्रिकेटर को भारत में ज्यादा ट्रोल किया जाता? मोहम्मद शमी ने दिया सीधा जवाब

Mohammed shami on muslim cricketers trolling
X

मोहम्मद शमी ने अपनी ट्रोलिंग को लेकर बड़ी बात कही है। 

mohammed shami on trolling: मोहम्मद शमी को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हालिया इंटरव्यू में जब उनसे ये पूछा गया कि क्या मुस्लिम क्रिकेटरों को भारत में ज्यादा निशाने पर लिया जाता, तो उन्होंने बड़ा सधा जवाब दिया।

mohammed shami on trolling: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कई बार देश को अकेले दम पर मुकाबले जिताए हैं लेकिन कई मौकों पर वो ऐसा करने में नाकाम भी रहे हैं, तब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। कई मर्तबा उन्हें धर्म के नाम पर भी ऐसा किया गया। 2021 के टी20 विश्व कप में जब भारत पाकिस्तान से हार गया था, तब भी शमी ट्रोलिंग का शिकार हुए थे और उन्हें एंटी नेशनल तक कहा गया था।

हालिया इंटरव्यू में जब उनसे ये पूछा गया कि क्या भारत में मुस्लिम क्रिकेटरों को ज्यादा ट्रोल किया जाता है? खासकर जब मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होता है तो, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देता हूं। मुझे एक काम दिया गया है, जो मैं कर रहा हूं।

मैं ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देता हूं: शमी

न्यूज 24 से बातचीत में शमी ने कहा, 'मैं इस तरह की ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देता। मुझे एक काम दिया गया है। मैं कोई मशीन नहीं हूं। अगर मैं साल भर कड़ी मेहनत करता रहूँगा, तो कभी असफल होऊंगा, कभी सफल। यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेना चाहते हैं।'

'आपको पॉजिटिव और निगेटिव दोनों कमेंट मिलते'

शमी ने आगे कहा, 'जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो आप ये सब बातें भूल जाते हैं। आपके लिए विकेट लेना और मैच जीतना ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। मैं ऐसे समय में सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहता। आपको सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों तरह के कमेंट देखने को मिलते हैं। जब आप खेल रहे होते हैं, तो आपको ऐसी चीज़ों से दूर रहना चाहिए।'

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने ट्रोल्स को लेकर कहा, 'हम सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ट्रोल्स को बस दो लाइन टाइप करनी होती हैं। सच्चे प्रशंसक ऐसी बातें कभी नहीं करेंगे। अगर आपको कोई आपत्ति है, तो उसे उठाएं लेकिन तरीका सम्मानजनक होना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप मुझसे बेहतर कर सकते हैं, तो कृपया आइए और कोशिश कीजिए। यह हमेशा खुला रहता है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story