wtc final: साउथ अफ्रीका को टेस्ट में बेस्ट बनने के लिए 282 रन की दरकार, जीतना है तो बदलना होगा 17 साल का इतिहास

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य दिया।
wtc final: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 207 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 74 रन की लीड हासिल की थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन लक्ष्य दिया। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के 144/8 के स्कोर से खेलना शुरू किया और जल्द ही नाथन लॉयन आउट हो गए। इसके बाद आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच 59 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस बीच स्टार्क ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
आखिरी विकेट के रूप में हेजलवुड के आउट होते ही अंपायर ने लंच घोषित कर दिया। स्टार्क 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। ये उनकी 9वीं फिफ्टी रही। स्टार्क और हेज़लवुड की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए तीन अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ़ दूसरी जोड़ी है। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 43 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि लॉर्ड्स में सिर्फ तीन बार ही 250 रन का स्कोर किसी टीम ने चेज किया है।
लॉर्ड्स में टेस्ट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1984 में 344 रन का सफलतापूर्वक पीछा कर जीत हासिल की थी। पिछली बार इंग्लैंड ने 2022 में लॉर्ड्स में 279 रन का लक्ष्य हासिल किया था। साउथ अफ़्रीका ने टेस्ट में पिछली बार बार 250 से अधिक का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही हासिल किया था। हालांकि, यह लक्ष्य 2008 में हासिल किया गया था और तब साउथ अफ़्रीका को 414 रन का टारगेट मिला था और वाका के मैदान पर साउथ अफ़्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था।
अगर यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो स्टार्क जीत के हीरो कहलाएंगे क्योंकि दूसरी पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया 73 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा चुका था और यहां से स्टार्क ने एलेक्स कैरी, और जोश हेज़लवुड के साथ मिलकर मैच को साउथ अफ्रीका की पकड़ से दूर कर दिया।