Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2026 से पहले टी20 से लिया संन्यास, फैसले की वजह भी बताई

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया।
Mitchell starc retirement: मिचेल स्टार्क ने अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम और 2027 वनडे विश्व कप को तरजीह देने के लिए टी20 से संन्यास की घोषणा की है। 35 वर्षीय स्टार्क ने 2012 में डेब्यू के बाद 65 टी20 मैच खेले हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 2021 टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने पिछली बार कैरेबियन में 2024 विश्व कप में इस प्रारूप में खेला था और भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले टी20 विश्व कप से 6 महीने पहले संन्यास ले लिया। उन्होंने टी20 में 79 विकेट लिए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है, जो उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।
स्टार्क ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का, न केवल इसलिए कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय टीम में थे।'
2026 के मध्य से ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में एक व्यस्त दौर का सामना करना पड़ेगा, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज, दक्षिण अफ्रीका का दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज, जनवरी 2027 में भारत में 5 टेस्ट मैच, एमसीजी में इंग्लैंड के खिलाफ 150वीं वर्षगांठ मैच और फिर 2027 के मध्य में विदेशी धरती पर एशेज सीरीज शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने वाला वनडे विश्व कप अक्टूबर और नवंबर 2027 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा।
स्टार्क ने कहा, 'भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है। इससे गेंदबाजी समूह को उस टूर्नामेंट से पहले होने वाले मैचों में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी समय मिल जाएगा।'
स्टार्क नई गेंद से स्विंग हासिल करने और मैच के अलग-अलग हिस्से में यॉर्कर फेंकने में सक्षम थे। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका रिप्लेसमेंट लाना बहुत मुश्किल होगा। हालांकि स्टार्क के आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए उतरसे से अबतक टीम ने 17 में से 14 मुकाबले जीते हैं।
