Sports Update: मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा, अब पूरा फोकस टेस्ट और 2027 वर्ल्ड कप पर

mitchell starc retires from t20 cricket
X

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वह टेस्ट और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर ध्यान देंगे। 65 मैचों में 79 विकेट, 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीत यादगार उपलब्धि रही।

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा फैसला लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। स्टार्क अब अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट और वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर लगाएंगे।

35 साल के स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया, “मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी20 मैच का मजा लिया, खासकर 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए अविस्मरणीय पल था। लेकिन आने वाले भारत दौरे, एशेज सीरीज और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अब टेस्ट और वनडे पर ही फोकस करूंगा।”

मिचेल स्टार्क का टी20 करियर

  • कुल मैच: 65
  • विकेट: 79
  • औसत: 23.81
  • बेस्ट बॉलिंग: 4/20 (वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2022)
  • उपलब्धि: 2021 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य
  • स्टार्क ने आखिरी बार 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था।

क्यों लिया संन्यास?

स्टार्क चाहते हैं कि वह अपने करियर के बाकी वर्षों में तरोताजा और फिट रहें। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनका योगदान ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अहम है। खासकर भारत का टेस्ट दौरा, एशेज सीरीज और 2027 वनडे वर्ल्ड कप उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।

क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

स्टार्क के फैसले पर क्रिकेट फैंस और दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, “स्टार्क का यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद होगा। उनकी फिटनेस और अनुभव ऑस्ट्रेलिया को बड़े टूर्नामेंट्स में मजबूत बनाएंगे।” वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘लिमिटेड ओवर क्रिकेट का सच्चा मैच विनर’ बताते हुए उनकी शानदार गेंदबाजी को याद किया।

स्टार्क की भावी योजना

स्टार्क अब पूरी तरह से लंबे फॉर्मेट और वनडे में देश के लिए खेलेंगे। उनका लक्ष्य है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को फिर से चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story