MLC 2025: पंजाब किंग्स ने जिसे 1 मैच में खिलाया, उसने गेंद-बल्ले दोनों से मचाया तहलका, टीम को दिलाई सबसे बड़ी जीत

washington freedom vs texas super kings
X

washington freedom vs texas super kings

washington freedom vs texas super kings: वॉशिंगटन फ्रीडम ने टेक्स सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में MLC इतिहास का सबसे सफल रनचेज किया। वॉशिंगटन फ्रीडम ने 2 गेंद रहते 221 रन का लक्ष्य हासिल किया। मिचेल ओवन ने 3 विकेट लेने के साथ 89 रन की पारी खेली।

washington freedom vs texas super kings: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में रविवार रात जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जब वॉशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सस सुपर किंग्स (TSK) के खिलाफ 220 रनों का विशाल लक्ष्य महज 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। ये MLC इतिहास का सबसे सफल रनचेज है। इससे पहले ये रिकॉर्ड MI न्यूयॉर्क के नाम था, जिन्होंने इसी हफ्ते सिएटल ऑर्कास के खिलाफ 201 रन चेज किए थे।

टेक्सस सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220/6 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सिर्फ 31 गेंदों पर 69 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। ओपनर स्मित पटेल ने धीमी शुरुआत की लेकिन डु प्लेसी के साथ मिलकर पॉवरप्ले में टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मिचेल ओवन ने पांचवें ओवर में पटेल को आउट किया लेकिन उसी ओवर में डु प्लेसी ने तीन बाउंड्री भी ठोकी।

ओवन ने बाद में 3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी दो विकेट मिले। स्टोइनिस और मिलिंद कुमार ने तेजी से रन बनाए, और अंत में शुभम रंजन ने 10 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को 220 तक पहुंचाया।

बल्लेबाज़ी में वॉशिंगटन की शुरुआत संभली हुई रही। ओवन और रचिन रविंद्र ने 4.3 ओवर में 38 रन जोड़कर ठोस नींव रखी। इसके बाद ओवन और एंड्रिस गॉस ने तूफानी अंदाज़ में खेल को पलट दिया। उन्होंने 10 ओवर में स्कोर को 96/1 तक पहुंचा दिया। 12वें और 13वें ओवर में उन्होंने नूर अहमद और डोनावन फेरेरा की जमकर धुनाई की और सिर्फ 12 गेंदों में 46 रन बटोरे, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। ओवन को पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 में जोड़ा था। लेकिन वो एक मैच ही खेल पाए थे।

ओवन 15वें ओवर में आउट हुए लेकिन एंड्रिस गॉस डटे रहे। अंतिम दो ओवर में 20 रन चाहिए थे। मैक्सवेल ने पहले ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन फिर आउट हो गए। आखिरी ओवर में स्टोइनिस के खिलाफ सिर्फ 5 रन चाहिए थे और ग्लेन फिलिप्स ने चौथी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story