पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच फिर बदला, विराट के करीबी को वनडे-टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी

rcb के पूर्व क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कोच बनाया गया है।
pakistan cricket team new coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया। न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच माइक हेसन को वनडे और टी20 टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया। हेसन 26 मई 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगे।
हेसन ने न्यूजीलैंड को 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था और वह 2012 से 2018 तक कीवी टीम के कोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने केन्या की नेशनल टीम और IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब की भी कोचिंग की। 2020 से 2023 तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर भी रहे। इस वक्त वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच हैं, जो PSL की मौजूदा चैंपियन टीम है।
PCB चेयरमैन मोहन नक़वी ने कहा, 'माइक हेसन इंटरनेशनल अनुभव के साथ आते हैं और उनकी लीडरशिप में हम पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीम को नई दिशा देना चाहते हैं।'
हेसन की नियुक्ति आकिब जावेद की जगह हुई है, जो नवंबर में अंतरिम कोच बनाए गए थे, जब गैरी कर्स्टन ने सिर्फ 6 महीने में इस्तीफा दे दिया था। अब PCB ने आकिब जावेद को हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर बना दिया है। जावेद को रेड-बॉल क्रिकेट में भी अंतरिम कोच की जिम्मेदारी मिली थी, जब जेसन गिलेस्पी ने दिसंबर में पद छोड़ा था। हालांकि PCB ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि टेस्ट टीम का स्थायी कोच कौन होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ ICC टूर्नामेंट में कमजोर प्रदर्शन कर रही है-2023 वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी जल्दी बाहर हो गई, और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे पाकिस्तान ने UAE के साथ मिलकर होस्ट किया, वहां भी टीम का प्रदर्शन फीका रहा।
हेसन के कोच बनने के बाद पाकिस्तान का पहला मिशन होगा इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टी20 सीरीज, जहां नई कोचिंग टीम के साथ नई शुरुआत की उम्मीद होगी।
