माइकल वॉन ने डकेट को बताया बेस्ट ऑल फॉर्मेट बैटर तो आकाश ने दिखाया आईना, बोले- हेड को भूल गए क्या

माइकल वॉन ने बेन डकेट को बेस्ट ऑफ फॉर्मेट प्लेयर बताया है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट इस वक्त अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में 149 रनों की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिलाई। उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी करार दिया।हालांकि, भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा इससे पूरी तरह सहमत नहीं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि डकेट के पिछले दो सालों के आंकड़े जरूर शानदार हैं, लेकिन कहानी इतनी आसान नहीं है।
आकाश के मुताबिक, डकेट ने भारत में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं खेले हैं, और साउथ अफ्रीका में सिर्फ तीन पारियां खेली हैं। उन्होंने कहा, 'शायद पाकिस्तान में अच्छा किया है, लेकिन बाकी जगह प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा।'
चोपड़ा ने इस बहस में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड को भी शामिल किया और उन्हें डकेट से आगे बताया। आकाश ने कहा, 'ट्रैविस हेड बड़े मैचों में परफॉर्म करने की आदत रखते हैं। 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके प्रदर्शन को देखिए।'
उन्होंने कहा कि अगर दोनों खिलाड़ियों की तुलना की जाए तो हेड थोड़ा आगे हैं क्योंकि उन्होंने बड़ी चुनौतियों में खुद को साबित किया है। चोपड़ा ने भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जायसवाल के पास तीनों फॉर्मेट में खेलने की काबिलियत है, लेकिन उन्हें अभी वनडे और टी20 में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।' उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में कहा कि अगर इंग्लैंड के पास ‘बैज़बॉल’ है, तो हमारे पास ‘जैसबॉल’ है।
फिलहाल, क्रिकेट जगत में डकेट के शानदार प्रदर्शन की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन क्या वो सच में सबसे बेस्ट हैं? इस पर राय बंटी हुई है। वॉन उन्हें टॉप पर मानते हैं, तो चोपड़ा की नजर में ट्रैविस हेड ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।
