AUS vs ENG Test: नेसर ने पहली बार खोला 'पंजा; स्टार्क का कहर, स्मिथ के छक्के से ऑस्ट्रेलिया दूसरा एशेज टेस्ट भी जीता

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे एशेज टेस्ट में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की लीड ले ली।
AUS vs ENG 2nd Test highlights: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर एशेज़ सीरीज़ पर लगभग शिकंजा कस दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट मुकाबले में मेहमान टीम को 6 दिनों के भीतर सीरीज में 2–0 से पीछे कर दिया। मैच का सबसे बड़े हीरो रहे तेज गेंदबाज़ माइकल नेसर, जिसने चयन पर उठे सभी सवालों का जवाब दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर दे दिया।
इंग्लैंड चौथे दिन 134/6 पर खेल शुरू करने उतरा था और फॉलो-ऑन टालने के लिए 43 रन की जरूरत थी। कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने लगभग आधा दिन दीवार बनकर खड़े रहने का काम किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 96 रन जोड़ दिए और 37 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं लेने दिया। स्टोक्स ने 152 गेंद पर 50 रन की सबसे धीमी लेकिन जरूरत के हिसाब से बेहद अहम पारी खेली। जैक्स भी 92 गेंद खेलकर जम गए थे। लेकिन कहानी तब पलटी, जब नेसर दोबारा चमके और दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद इंग्लैंड की पारी फिर उसी तरह बिखर गई जैसे पूरी सीरीज़ में बिखरती दिखी। टीम ने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 17 रन के भीतर गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग ने मैच बनाया
इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच आसान कैच गिराए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग गजब थी। स्टीव स्मिथ ने जैक्स का शानदार लो कैच पकड़ा, वहीं एलेक्स कैरी ने स्टोक्स का मुश्किल कैच स्टंप्स के ऊपर से लपककर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। नेसर ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को 241 पर रोक दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 65 रन चाहिए थे।
स्मिथ के छक्के से ऑस्ट्रेलिया ने मैच खत्म किया
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड धमाकेदार शुरुआत लाए। हालांकि हेड और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो गए, लेकिन मैच में कोई ट्विस्ट नहीं आया। अंत में स्टीव स्मिथ ने 150 किमी/घंटा की गेंद पर छक्का उड़ाया, फिर एक और बड़ा छक्का जड़कर स्टाइल में मैच खत्म किया। स्मिथ 9 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फिर आईना दिखा दिया है कि डे-नाइट टेस्ट में उनका अनुभव और तालमेल कहीं ज्यादा मजबूत है। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना भी टीम इंग्लैंड को हर तरह से पछाड़ रही।
इंग्लैंड की 'ब्रेनलेस' क्रिकेट पर सवाल
इंग्लैंड खुद मानकर चलेगा कि मैच बार-बार उनके हाथ में आया, लेकिन ढीली बल्लेबाज़ी, गलत फैसलों और खराब फील्डिंग ने फिर सब बिगाड़ दिया। अगर टीम पहले ही दिन स्टोक्स-जैक्स जैसे जज्बे से खेलती तो नतीजा अलग हो सकता था। अब सीरीज़ 2-0 से हाथ से निकलती दिख रही है और ऐडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बहुत आत्ममंथन करना होगा।
