ind vs eng 4th test: एक नहीं...3 स्पिनर के साथ खेले भारत, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने दिया जीत का मंत्र

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और रहाणे ने चौथे टेस्ट में कुलदीप को खिलाने की वकालत की है।
england vs india 4th test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में महज 22 रन से हारने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है, जहां पिच और मौसम को लेकर टीम कॉम्बिनेशन पर खूब माथापच्ची हो रही। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन और भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारत को कुलदीप यादव को मौका देने की सलाह दी है।
एथर्टन ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड की सपाट पिचों पर कलाई के स्पिनर्स का जलवा रहा है और भारत को इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने सुझाया कि भारत दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ 3 स्पिन गेंदबाजों- रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ उतरे।
भारत को तीन स्पिनर के साथ खेलना चाहिए: एथर्टन
एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में कहा, 'मैनचेस्टर में जो पिचें हैं, वो बिल्कुल सपाट होती हैं। ऐसे में कलाई स्पिनर्स को मदद मिलती है। कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज ऐसे हालात में कमाल कर सकते हैं।' हालांकि, एथर्टन ने यह भी जोड़ा कि मौसम अहम भूमिका निभाएगा। मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है, जिससे पिच ठंडी और नमी भरी हो सकती है। ऐसी सूरत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, और भारत को फिर से संतुलन बैठाना पड़ सकता है।
भारत ने तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई थी और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया था लेकिन ये दांव काम नहीं आया। इंग्लैंड ने 193 रनों का छोटा लक्ष्य भी बचा लिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के बाद कहा था कि कुलदीप को खिलाना लुभावना था लेकिन बैटिंग में गहराई हमारी प्राथमिकता है। अब जब सीरीज में बराबरी की सख्त ज़रूरत है, रहाणे ने भी कुलदीप को शामिल करने की पैरवी की है।
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर पिच पिछले मैचों जैसी ही रही, तो कुलदीप को जरूर खेलाना चाहिए। विकेट लेना सबसे जरूरी है, भले ही 25-30 रन कम बना लो।' उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में एक ऐसा विकल्प होना चाहिए जो लंबा स्पेल फेंक सके और एक ही लाइन पर बॉलिंग करे। कुलदीप ऐसा करने में सक्षम हैं और वो एक जरूरी वैरायटी टीम में ला सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय थिंक टैंक एथर्टन और रहाणे की सलाह मानकर कुलदीप यादव को मौका देता है या फिर एक और सेफ कॉम्बिनेशन के साथ उतरता है।
