mi vs gt eliminator: गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस से घर में टक्कर, दूसरा मौका नहीं मिलेगा, हारे तो खेल खत्म

mi vs gt eliminator, gt vs mi today match
X

mi vs gt eliminator: आईपीएल 2025 में शुक्रवार शाम को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। 

mi vs gt eliminator: IPL 2025 के एलिमिनेटर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर मुंबई इंडियंस (MI) से मुल्लांपुर स्टेडियम में होगी। ये गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का होम ग्राउंड है। वो पंजाब से ही खेलते हैं। ऐसे में गुजरात का एक तरह से होम मैच है।

mi vs gt eliminator: आईपीएल 2025 की एक फाइनलिस्ट टीम तय हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अब शुक्रवार को एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसमें गुजरात टाइटंस की टक्कर मुंबई इंडियंस से पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगी वैसे तो शुभमन गिल गुजरात के कप्तान हैं लेकिन मुल्लांपुर उनका होम ग्राउंड हैं क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट पंजाब से खेलते हैं। ऐसे में गुजरात की टीम को यहां दर्शकों का पूरा सपोर्ट मिल सकता है।

दोनों ही टीमों के लिए ये नॉकआउट है। यहां हारे तो फिर खेल खत्म। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी, वो क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच जो पिछले दो मुक़ाबले हुए उसमें GT ने ही बाज़ी मारी है।

गुजरात के मध्य क्रम पर दबाव रहेगा

गुजरात टाइटंस का इस सीजन सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। सीज़न की शुरुआत से ही उनकी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल उठते रहे। हालांकि, टॉप थ्री बल्लेबाज-शुभमन गिल,साई सुदर्शन और जोस बटलर, ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि मिडिल ऑर्डर पर दबाव ही नहीं आया।लेकिन अब बड़ा झटका ये है कि जोस बटलर इंग्लैंड ड्यूटी के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं और उनका रिप्लेसमेंट कुसल मेंडिस आज पहली बार आईपीएल मैच खेलेंगे। मेंडिस अनुभवी हैं, लेकिन आईपीएल में उनका डेब्यू है और वो भी सीधे एलिमिनेटर जैसे हाई-प्रेशर गेम में। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच भी एक महीने पहले हुआ था।

गुजरात की गेंदबाजी की धार कुंद पड़ी

GT के मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख़ ख़ान ने कभी-कभार अच्छा प्रदर्शन कर ये दिखाया है कि वो जिम्मेदारी उठा सकते हैं। लेकिन टीम की असली ताकत हमेशा उनकी गेंदबाज़ी मानी जाती रही। इस बार वो भी कुछ कमजोर दिख रही। मोहम्मद सिराज का फॉर्म गिरा है और राशिद खान का जलवा भी फीका रहा। पिछले तीन मैचों में टीम ने 199, 235 और 230 रन लुटाए हैं।

मुंबई की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव

वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम सितारों से भरी है। लेकिन हर सितारा चमक नहीं रहा। सूर्यकुमार यादव ने 640 रन बनाकर लीड किया है, जबकि अगले बेस्ट बल्लेबाज रयान रिकेलटन उनसे 252 रन पीछे हैं और अब वह प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे। उनका रिप्लेसमेंट जॉनी बेयरस्टो होगा जो आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ी हैं और हाल ही में यॉर्कशायर के लिए दो फिफ्टी जड़ चुके हैं।

MI को एक और झटका विल जैक्स के रूप में लगा है, जो इंग्लैंड लौट चुके हैं। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी को MI ज्यादा महसूस नहीं करेगी। उनके विकल्प के तौर पर चरित असलंका या बेवन जैकब्स में से कोई एक खेलेगा, जिसमें असलंका की ऑफस्पिन शायद बाज़ी मार जाए। गुजरात को इस बात से हौसला मिलेगा कि उन्होंने लीग स्टेज में MI को दोनों बार हराया है। वहीं MI अब तक प्लेऑफ की तीनों टीमों से हार चुकी है।

न्यू चंडीगढ़ का पिच इस सीज़न अनप्रेडिक्टेबल रही है- एक मैच में 201 बनाने के बावजूद हार मिली, तो एक में 111 रन पर जीत। हालांकि, आज ताज़ा पिच पर खेल होगा और मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है। यहां पिछला मैच क्वालिफायर-1 था, जिसमें पंजाब किंग्स सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई और फिर आरसीबी ने 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जेराल्ड कोएत्ज़ी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, चरिथ असलंका/जैकब्स, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story