क्रिकेट के नियम में बड़ा बदलाव: अब बाउंड्री पर उछल-कूद वाले ऐसे कैच होंगे अवैध, फील्डर को 2 बातों का रखना होगा ध्यान

new boundary catch law, bunny hop catch
X

new boundary catch law: एमसीसी और आईसीसी ने बाउंड्री पर कैच के नियमों में बदलाव किया है। 

new boundary catch law: ICC और MCC ने बाउंड्री कैच के नियम में बदलाव किया, 'बनी हॉप' कैच अब अमान्य होंगे। अब फील्डर बाउंड्री के पार से बॉल को एक बार ही टच कर सकते हैं, फिर अंदर आना जरूरी होगा और ऐसा नहीं होता है तो कैच को अमान्य माना जाएगा।

new boundary catch law: क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा। अब वो कैच, जो अक्सर बाउंड्री लाइन के बाहर हवा में छलांग लगाकर लिए जाते हैं, वैध नहीं माने जाएंगे। खासकर वो 'बनी हॉप' स्टाइल कैच जो माइकल नेसर और टॉम बैंटन जैसे खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग (BBL) में लिए थे। आईसीसी और एमसीसी ने मिलकर यह नया नियम तैयार किया है, जो इस महीने से आईसीसी प्लेइंग कंडीशंस में शामिल हो जाएगा जबकि अक्टूबर 2026 से MCC के नियमों में लागू होगा।

अब कोई भी फील्डर, अगर बाउंड्री के बाहर हवा में है और बॉल को छूता है, तो वह सिर्फ एक बार ऐसा कर सकता है। उसके बाद उसे मैदान के अंदर लैंड करना होगा। अगर वह फिर से बाहर जाकर गेंद को टच करता है या जमीन से टकराता है, तो वो कैच अमान्य माना जाएगा और बाउंड्री के रन दे दिए जाएंगे।

बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद उछाली तो दो कंडीशन होगी

पहली- पहले कई मर्तबा बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री के पार जाकर दोबारा गेंद को हवा में उछाल देते थे और फिर मैदान के भीतर आकर कैच पकड़ लेते थे। अब इसे कैच नहीं माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेंगे।

दूसरी शर्त- किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर गेंद अगर अंदर की तरफ फेंकी और उसे दूसरे खिलाड़ी ने कैच कर लिया तो ये तभी वैध माना जाएगा, जब गेंद मैदान के भीतर उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो यानी सीमारेखा के पार न गया हो।

BBL में माइकल नेसर के कैच पर हुआ था विवाद

2023 में बिग बैश लीग में माइकल नेसर ने बाउंड्री पर एक कैच लपका था, जिस पर तब काफी सवाल खड़े हुए थे। इसके बाद ही आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) को कैच के नियमों की समीक्षा करने के लिए कहा था।

नेसर के कैच के बारे में बताते हुए एमसीसी ने कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के भीतर कैच पूरा करने से पहले 'बनी हॉप किया था। बनी हॉप का सीधा सा मतलब होता है जब कोई प्लेयर बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंकता है और दोबारा मैदान के अंदर आकर कैच कम्प्लीट कर लेता है। हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि हकीकत में फील्डर ने बाउंड्री के काफी बाहर जाकर गेंद का उछाला और फिर कैच पर पकड़ा था।

पहले क्या था नियम?

2010 तक नियम ये था कि अगर कोई फील्डर बॉल को टच करने के बाद बाउंड्री के बाहर गया, तो उसे दोबारा मैदान में लौटकर ही गेंद को दोबारा छूना होता था। 2010 के बाद इसमें थोड़ी छूट दी गई, जिससे नेसर जैसे कैच वैध हो गए। लेकिन अब फिर से सख्ती लाई जा रही।

कब से लागू होगा नया नियम?

ICC नियमों में: जून 2025 से लागू (WTC के नए चक्र के साथ)

MCC नियमों में: अक्टूबर 2026 से लागू होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story