wi vs ire: वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने ठोकी वनडे की सबसे तेज फिफ्टी, डिविलियर्स का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

Matthew Forde fastest fifty
X

Matthew forde ने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का कारनामा किया है। 

wi vs ire:वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ AB डिविलियर्स के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।

west indies vs ireland: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रचा। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया। इस पारी के साथ उन्होंने एबी डिविलियर्स के 2015 में बनाए गए सबसे तेज़ अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। डिविलियर्स ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जोहान्सबर्ग में 44 गेंदों में 149 रन की पारी के दौरान किया था।

जब फोर्ड आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मनें बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरे, तब वेस्टइंडीज का स्कोर 246/5 था और 43वां ओवर चल रहा था। फोर्ड ने आते ही बैरी मैकार्थी की दूसरा ही गेंद को बॉल सीधा स्टैंड्स में भेज दिया।

इसके बाद उन्होंने जॉश लिटिल की एक ओवर में चार छक्के उड़ाए। 46वें ओवर में उन्होंने थॉमस मेयस के खिलाफ स्कूप शॉट से एक चौका और फिर एक छक्का मारा- ये दिखाता है कि उनके पास ताकत के साथ-साथ कलात्मकता भी है।

एक समय फोर्ड 13 गेंदों पर 42 रन बना चुके थे, और लग रहा था कि वो डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन अगली गेंद पर वो रैम्प शॉट चूक गए। फिर उन्होंने लगातार दो छक्के मारकर 16 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

कुल मिलाकर, फोर्ड ने 19 गेंद पर 2 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए, जिसका मतलब है कि उनके 96.55% रन बाउंड्री से आए- मेंस वनडे में 50 से ज़्यादा रन बनाने वालों के लिए यह सबसे ज़्यादा है। पिछला रिकॉर्ड 96.15% आंद्रे फ्लेचर के नाम था, जिन्होंने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ़ 52 गेंदों पर 50 रन बाउंड्री से बनाए थे।

फोर्ड की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवरों में ज़ोरदार रन बटोरे और 352/8 के स्कोर तक पहुंची। इससे पहले केसी कार्टी ने अपना दूसरा वनडे शतक जड़ा था। हालांकि, बारिश की वजह से फोर्ड की उम्मीदों पर पानी फिर गया और मैच बेनतीजा खत्म हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story