WTC Final: लाबुशेन के सुपर कैच ने पलटा मैच का रुख, बावुमा अर्धशतक से चूके, ऑस्ट्रेलिया की वापसी

temba bavuma catch
WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जा रहा था लेकिन तभी मैदान पर हुआ एक करिश्मा –मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच, जिसने कप्तान टेम्बा बावुमा की पारी को खत्म कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया।
बावुमा 36 रन पर खेल रहे थे, चार चौके और एक छक्का लगा चुके थे। वह डेविड बेडिंघम के साथ मजबूत साझेदारी बना चुके थे। इसी बीच, 40वें ओवर में पैट कमिंस की एक फुल लेंथ गेंद पर उन्होंने कवर ड्राइव खेला। टाइमिंग तो थी, लेकिन शॉट का प्लेसमेंट सही नहीं रहा। शॉर्ट कवर पर खड़े लाबुशेन ने दाईं ओर फुल लेंथ डाइव लगाई और गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया।
नासिर हुसैन ने कमेंट्री में कहा, 'कैचिंग की कुंजी होती है-अंटिसिपेशन। लाबुशेन लो पोजिशन में थे, पहले से तैयार। यह बेहतरीन तकनीक और नजरें गेंद पर टिकी थीं।' रवि शास्त्री ने भी तारीफ करते हुए कहा, 'वो पूरी तरह बैलेंस में थे और दोनों हाथों से कैच पकड़ा।'
बावुमा ने पहले दिन काफी धीमी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन उन्होंने सकारात्मक इरादे से बल्लेबाजी की शुरुआत की। उन्होंने कमिंस को पुल शॉट पर एक शानदार सिक्स भी जड़ा था। इससे पहले, पहले दिन 14 विकेट गिरे और मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पारी 212 रन पर सिमटी। हालांकि स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की अर्धशतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकाला था।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की शुरुआत भी खराब रही। मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और कमिंस की घातक तिकड़ी ने उन्हें 43/4 पर ला खड़ा किया। स्टार्क ने दो टॉप ऑर्डर विकेट लिए। फिलहाल मैच रोमांचक मोड़ पर है, लेकिन लाबुशेन का यह कैच निश्चित रूप से टर्निंग पॉइंट बन सकता है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 120 से अधिक रन बना लिए हैं।
