marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन को टेस्ट की प्लेइंग-11 से किया था आउट, अब शतक ठोक वापसी का किया दावा

मार्नस लाबुशेन को टेस्ट की प्लेइंग-11 से किया था आउट, अब शतक ठोक वापसी का किया दावा
X
marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शतक ठोक वापसी के संकेत दे दिए हैं।

marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली। विक्टोरिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 130 रन ठोके और अपनी क्लास का फिर से सबूत दिया।

पिछले कुछ महीनों से लाबुशेन का बल्ला खामोश था। उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में प्लेइंग XI से भी बाहर कर दिया गया था, जिससे उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर बुधवार को उन्होंने शतक ठोक आलोचकों को करारा जवाब दिया।

लाबुशेन ने शतक ठोका

लाबुशेन ने पारी की शुरुआत में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी की। टीम का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद वह क्रीज़ पर उतरे और विकेटों के गिरते रहने के बीच पारी को संभाला। उन्होंने 92 गेंदों पर शतक पूरा किया, जोकि सितंबर 2023 के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में उनका पहला शतक है।

इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और एक छक्का निकला, जिसे उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत क्वींसलैंड ने 310 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लाबुशेन को टेस्ट टीम से बाहर किया गया था

लाबुशेन ने खासकर स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की। कभी रक्षात्मक तो कभी आक्रामक खेल दिखाते हुए उन्होंने हर गेंदबाज़ को चौंकाया। उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ क्वींसलैंड को मजबूती मिली, बल्कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी राहत मिली है।

गौरतलब है कि लाबुशेन का पिछला शतक काउंटी क्रिकेट में जून 2024 में ग्लेमोर्गन की ओर से आया था। उसके बाद पूरे 2024-25 सीज़न में वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में यह शतक उनके करियर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

एशेज सीरीज़ नज़दीक है और ऐसे में लाबुशेन की यह वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। उनकी यह पारी टेस्ट टीम में फिर से जगह बनाने की उम्मीदों को और मजबूत करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story