pbks ipl 2025: पंजाब किंग्स की दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले बढ़ेगी ताकत, एक साथ 4 मैच विनर टीम से जुड़ेंगे

pbks ipl 2025, marcus stoinis
X
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स के साथ 4 विदेशी खिलाड़ी जुड़ गए हैं। 
pbks ipl 2025: पंजाब किंग्स के 4 प्रमुख विदेशी खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं और टीम से जुड़ेंगे। पंजाब को अपना अगला मैच शनिवार को खेलना है।

pbks ipl 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले बड़ा बूस्ट मिला है। मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी और काइल जेमिसन की चौकड़ी भारत आ रही है और खबरों के मुताबिक, मंगलवार को टीम से जुड़ जाएगी। ये चारों खिलाड़ी अब टीम के अगले मैच से सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।

PBKS का अगला मुकाबला शनिवार, 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ है। पंजाब की टीम आईपीएल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है, और अब उनकी नजर टॉप-2 में जगह बनाने पर है। मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस इस सीज़न में अब तक सीमित मैच ही खेल पाए हैं।

स्टोइनिस ने 7 पारियों में 167 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। इंग्लिस ने 6 पारियों में 140 की स्ट्राइक रेट से 92 रन जोड़े हैं। टीम ने इस सीज़न में विदेशी खिलाड़ियों को रोटेट करते हुए मध्यक्रम को स्थिर करने की कोशिश की है। हालांकि, उनका शीर्ष क्रम और गेंदबाज़ी यूनिट ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

हार्डी और जेमिसन से उम्मीदें

आरोन हार्डी, जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से आने वाले सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, अभी तक इस सीज़न में एक भी मैच नहीं खेले हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.25 करोड़ में खरीदा गया था। जेमिसन ने भी अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। वे लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद स्क्वॉड में शामिल हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि प्लेऑफ में मार्को यानसेन के WTC फाइनल के लिए रवाना होने के बाद जेमिसन या हार्डी में से किसी को अहम भूमिका मिल सकती है।

PBKS के अन्य विदेशी खिलाड़ी

टीम में इनके अलावा अज़मतुल्ला उमरजई, जेवियर बार्टलेट और मिच ओवेन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। PBKS को दिल्ली कैपिटल्स के बाद आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मई को खेलना है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों की वापसी से टीम को बड़ी ताकत और गहराई मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story