IND A vs AUS A: सिराज-कृष्णा की हुई धुनाई, नए नवेले गेंदबाज ने झटके 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने ठोके 350 रन

India A vs Australia A 2nd Unofficial test day 1
X
मानव सुथार ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 5 विकेट लिए। 
IND A vs AUS A 2nd Unofficial test: मानव सुथार ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पांच विकेट लेकर भारत ए को मैच में वापसी कराई। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए, दोनों ने सिर्फ एक-एक विकेट लिया।

IND A vs AUS A 2nd Unofficial test: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मंगलवार से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 350 रन बनाए। इस मैच में मानव सुथार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। पहले टेस्ट में मौका न पाने वाले सुथार को हर्ष दुबे की जगह टीम में शामिल किया गया और उन्होंने आते ही कमाल कर दिखाया। जबकि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और दोनों की खूब धुनाई हुई।

भारतीय कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। शुरुआती सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई, जब चौथे ओवर में कैंपबेल केलावे को स्लिप में कैच कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए ने मजबूत पकड़ बना ली। मोहम्मद सिराज ने 49 रन पर खेल रहे सैम कॉन्स्टस को आउट कर भारत को राहत दी लेकिन असली शो शुरू हुआ मानव सुथार का।

सुथार की घातक गेंदबाज़ी

राजस्थान के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने अगले 6 में से 5 विकेट चटकाए। इनमें ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी कूपर कोनॉली, विल सदरलैंड और जोश फिलिप जैसे बल्लेबाज़ शामिल थे। सुथार की घातक गेंदबाज़ी ने मेहमान टीम को 214/6 पर मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि जैक एडवर्ड्स (88 रन) ने पारी संभाल ली और स्कोर को आगे बढ़ाया।

सिराज और प्रसिद्ध ने किया निराश

तेज़ गेंदबाज़ों में से कोई भी खास असर छोड़ने में नाकाम रहा। सिराज ने एक विकेट लिया लेकिन 5.60 की इकॉनमी से रन लुटाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी केवल एक विकेट लिया और 4.50 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की। गुरनूर बरार ने भी दो अहम विकेट निकाले, लेकिन रन रोकने में संघर्ष करते दिखे।

नीतीश रेड्डी की वापसी

इंडिया-ए के लिए एक और अच्छी खबर यह रही कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट से उबरकर मैदान पर लौटे। जुलाई से बाहर रहे रेड्डी ने न सिर्फ वापसी की बल्कि 8 ओवर भी डाले। उनकी फिटनेस वापसी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की बात है। कुल मिलाकर, पहले दिन इंडिया-ए की गेंदबाज़ी औसत रही लेकिन मानव सुथार की 5 विकेट की चमक ने मैच को रोमांचक बना दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story