MLC 2025: 40 में 20 साल जैसी फिटनेस, धोनी के साथी ने चौंकाया, हवा में उड़कर एक हाथ से लपका मैच

faf du plesis catch
X
faf du plesis catch: फाफ डुप्लेसी ने मेजर लीग क्रिकेट में कमाल का कैच पकड़ा। 
Faf du Plessis catch: MLC 2025 के दूसरे मुकाबले में 40 साल फाफ डु प्लेसी ने माइकल ब्रेसवेल का एक हाथ से हैरतअंगेज़ कैच पकड़ा। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Faf du Plessis catch: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार रात एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। 40 साल के फाफ डु प्लेसी ने ओकलैंड कोलिज़ियम में माइकल ब्रेसवेल का जो कैच पकड़ा, वो साल के सबसे शानदार कैचों में गिना जा रहा।

टेक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और MI न्यूयॉर्क (MINY) के बीच खेले गए इस मैच में फाफ ने दाहिनी ओर उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा, जो सीधे मोमेंट ऑफ द मैच बन गया।

कैच जिसने मैच का रुख बदला

टेक्सस सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे एडम मिल्ने, जिन्होंने स्लोअर गेंद फेंकी। ब्रेसवेल ने उसे पावर के साथ फ्लैट बैट किया, लेकिन फाफ ने बिजली की तेजी से दाहिनी ओर छलांग लगाकर उसे लपक लिया। गेंद को पकड़ने के बाद उन्होंने खुद को जमीन पर नियंत्रण से गिराया ताकि कैच छूटे नहीं। ये MINY की पारी का चौथा विकेट था, स्कोर उस वक्त था 13.2 ओवर में 121/4, और टीम 186 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।

पहले बल्लेबाजी में TSK का दम

TSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185/6 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 44 गेंदों पर 65 रन, वहीं कैल्विन सैवेज ने 34 गेंदों में 53 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की शुरुआत बेहद खराब रही। अग्नि चोपड़ा और क्विंटन डिकॉक सस्ते में आउट हो गए और टीम 4 ओवर में 15/2 पर सिमट गई। इसके बाद मोनाक पटेल (62 रन, 44 गेंद) और ब्रैसवेल (38 रन, 21 गेंद) ने पारी को संभाला। कायरान पोलार्ड ने भी 16 गेंद में 32 रन ठोककर उम्मीदें जगाईं, लेकिन फाफ का कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया और न्यूयॉर्क की टीम 8 विकेट पर 182 रन बना सकी और 3 रन से मैच हार गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story