LSG vs RCB:: घर में मिली शर्मनाक हार, फिर शतकवीर ऋषभ पंत को लगी फटकार, टीम के साथ अपना भी हुआ बड़ा नुकसान

rishabh pant fined: आरसीबी के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत पर जुर्माना लगा है।
rishabh pant fined: आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक झटका तो टीम को हार के साथ सीजन खत्म करने से लगा और कप्तान ऋषभ पंत के लिए इससे भी बड़ा झटका जुर्माने के रूप में सामने आया। मैच के दौरान LSG की टीम ने तय समय में अपने 20 ओवर पूरे नहीं किए, जो इस सीजन में उनका तीसरा स्लो ओवर रेट से जुड़ा अपराध था।
ipl code of conduct के उल्लंघन के चलते ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यही नहीं, टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी बख्शा नहीं गया। प्लेइंग इलेवन में शामिल हर खिलाड़ी, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, को 12 लाख या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी राशि कम हो) का जुर्माना देना होगा।
पहले भी लग चुका है जुर्माना
यह पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट के लिए सजा मिली हो। इससे पहले भी दो बार LSG को इस गलती के लिए सजा दी गई थी लेकिन इस बार तीसरी गलती ने सजा को और सख्त बना दिया। आईपीएल में ओवर रेट को लेकर नियम काफी सख्त हैं। टीमें समय पर ओवर पूरे नहीं करतीं तो यह न सिर्फ जुर्माने का कारण बनता है बल्कि कप्तानों को सस्पेंशन तक झेलना पड़ सकता है।
rishabh pant fined: rcb के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के चलते 30 लाख का जुर्माना लगा। यह इस सीजन में उनकी टीम की तीसरी गलती थी, जिससे सजा और सख्त हो गई।मैच की अगर बात करें तो ऋषभ पंत की 61 गेंद में नाबाद 118 रन की पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए थे। पंत के अलावा मिचेल मार्श ने भी 67 रन की पारी खेली थी। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 गेंद रहते ही महज 4 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके मारे। उनके अलावा विराट कोहली ने भी 30 गेंद में 54 रन ठोके। मयंक अग्रवाल ने भी 23 गेंद में 41 रन बनाए। इस जीत के साथ ही आऱसीबी ने क्वालिफायर-1 में जगह पक्की कर ली, जहां उसकी टक्कर पंजाब किंग्स से होगी।