lsg vs srh: लखनऊ सुपर जायंट्स की घर में सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर, हारे तो प्लेऑफ की रेस से बाहर

lsg vs srh preview
X

ipl 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। 

lsg vs srh: IPL 2025 के 61वें मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का सामना मेज़बान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से इकाना स्टेडियम में होगा। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ को अब हर मुकाबले को जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

lsg vs srh: IPL 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ में आमने-सामने होंगे। प्लेऑफ की तीन टीमें पक्की हो चुकी हैं और एक खाली स्पॉट के लिए तीन टीमों- लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स रेस में हैं। लखनऊ के 3 मैच बाकी हैं और उसके 10 अंक हैं और लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचना है तो तीनों ही मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। आज अगर लखनऊ की टीम हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो लखनऊ ने अबतक हैदराबाद को 5 में से 4 बार हराया है। हालांकि 2024 में SRH ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था। तब SRH ने 9.1 ओवर में 166 रन का पीछा कर जीत हासिल की थी।

चिंता की बात ये है कि पिछले पांच में से 4 मैच लखनऊ हार चुका है, और उनकी मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रही। ऋषभ पंत के बल्ले से रन नहीं निकल रहे, डेविड मिलर भी फिनिशर की भूमिका में फेल रहे। अब अब्दुल समद और आयुष बडोनी पर ही फिनिश की जिम्मेदारी आ गई है।

LSG की गेंदबाजी में भी नहीं है दम

LSG की गेंदबाजी भी चिंता का कारण है। पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाली टीम बन चुकी है। शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप जैसे गेंदबाज फॉर्म से बाहर हैं, और मयंक यादव केवल दो मैचों के बाद फिर चोटिल होकर बाहर हो गए। लेग स्पिनर दिवेश राठी इकलौते पॉजिटिव साबित हुए हैं।

SRH की गिरती साख

पिछले साल की रनर-अप SRHइस बार पूरी तरह संघर्ष करती दिख रही। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी अब पहले जैसी धमाकेदार नहीं रही। नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस भी अपने बेस्ट फॉर्म से दूर हैं। SRH की सबसे बड़ी कमजोरी रही उनकी स्पिन बॉलिंग। जीशान अंसारी ने 6 विकेट लिए हैं, लेकिन पूरी स्पिन यूनिट की इकोनॉमी रेट 9.9 है, जो इस सीजन की सबसे खराब है।

LSG ने मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के विल ओ 'रॉर्के को टीम में शामिल किया है। शमार जोसेफ पूरे सीजन नहीं खेले हैं। SRH के लिए बड़ी खबर ये है कि ट्रैविस हेड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और वो मैच से कुछ घंटे पहले ही भारत पहुंचेंगे। उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला मैच दिन सुबह लिया जाएगा। जयदेव उनादकट निजी कारणों से टीम से बाहर हैं। हेड नहीं खेलते हैं तो ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं।

कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?

मैच लखनऊ में खेला जाएगा जहां पिछले कुछ दिनों से लू चल रही। तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा रहा। पिछली दो मैचों में स्पिनरों का जलवा रहा और क्यूरेटर को पिच तैयार करने का पर्याप्त समय मिला है।

LSG संभावित प्लेइंग-11: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश ख़ान

SRH संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस, जयदव उनादकट, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story