LSG vs RCB: लखनऊ ने बेंगलुरु को दिया 228 रन का टारगेट, ऋषभ पंत का तूफानी शतक; मार्श ने 67 रन बनाए

LSG v RCB rishabh pant century
X

आईपीएल 2025 के 70वां मैच में LSG और RCB के बीच खेला जा रहा है। 

आईपीएल 2025 के 70वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो लखनऊ के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने गलत साबित हुआ।

LSG vs RCB news: आईपीएल 2025 के 70वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो लखनऊ के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने गलत साबित हुआ। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के तूफानी शतक की बदौलत 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिचेल मार्श ने 67 रन की अहम पारी खेली। बेंगलुरु के सामने 228 रन की चुनौती है।

पंत की पारी ने बदला मैच का रुख
लखनऊ की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। यह पंत का आईपीएल करियर का दूसरा शतक है, और इसने लखनऊ को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।


मार्श का योगदान भी अहम
पंत के साथ-साथ मिचेल मार्श ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 67 रन बनाए और पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। मार्श ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।

RCB गेंदबाज़ी में रहा संघर्ष
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ों को आज का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। भुवनेश्वर कुमार को कुछ सफलता मिली, जब उन्होंने मिचेल मार्श को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। लेकिन बाकी गेंदबाज़ लखनऊ के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए।

बेंगलुरु के सामने 228 रनों की चुनौती
लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 227 रन बनाए, जिससे RCB को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला है। यह लक्ष्य आईपीएल 2025 के लिहाज से सबसे बड़े चेज़ में से एक माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story