SA vs ZIM: डेब्यूटेंट का धमाका...पहले शतक फिर बॉश ने खोला 'पंजा', साउथ अफ्रीका ने 328 रन से पहला टेस्ट जीता

डेब्यूटेंट का धमाका...पहले शतक फिर बॉश ने खोला पंजा, साउथ अफ्रीका ने 328 रन से पहला टेस्ट जीता
X
SA vs ZIM Test highlights: कॉर्बिन बॉश ने टेस्ट करियर का पहला शतक और पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। जिम्बाब्वे सिर्फ एक साझेदारी को छोड़कर पूरी तरह संघर्ष करता दिखा। साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

SA vs ZIM Test highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट में 328 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी सिर्फ थोड़ी देर तक टिकी। इसके बाद एक और शर्मनाक हार की कहानी लिखी गई।

एजबेस्टन से दूर, टेस्ट क्रिकेट के एक और मैदान पर कमाल हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के हीरो रहे कॉर्बिन बॉश, जिन्होंने पहले दिन शतक जड़ा और फिर आखिरी दिन 5 विकेट झटके।

दिन की पहली ही गेंद से बॉश ने आक्रमण शुरू कर दिया। उन्होंने निक वेल्च को शॉर्ट लेग पर कैच करा दिया, और वो पिछली गेंद पर लिए विकेट के कारण हैट्रिक पर भी थे। हालांकि सीन विलियम्स ने हैट्रिक बचाई लेकिन इसके बाद 18 रन पर 4 विकेट गिरने से जिम्बाब्वे का बैकफुट पर जाना तय था।

हालांकि कप्तान क्रेग एर्विन और वेलिंगटन मसाकद्ज़ा ने सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर कुछ समय तक द. अफ्रीका को परेशान किया। एर्विन ने 49 रन बनाए लेकिन टॉनी डी ज़ॉर्जी की शानदार कैच ने उस साझेदारी को तोड़ा और बॉश को चौथा विकेट मिला।

जल्द ही बॉश ने मसाकद्जा को बोल्ड कर पांच विकेट पूरे किए। ये उनके टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था। इससे पहले वो पहली पारी में टेस्ट शतक भी लगा चुके थे। वह दक्षिण अफ्रीका के ऐसे पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट का डबल किया। हालांकि बीच में मसाकद्ज़ा और एर्विन ने कुछ संघर्ष जरूर किया। मसाकद्ज़ा ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, एर्विन भी काफी क्लासी शॉट्स खेल रहे थे।

बॉश के अलावा कोडी यूसुफ ने भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने तीन विकेट लिए और एक समय जिम्बाब्वे 143/3 से 217 पर ऑलआउट हो गई। आखिरी में ब्लेसिंग मुज़ाराबानी ने कुछ मनोरंजन किया। उन्होंने ब्रेविस और केशव महाराज की गेंद पर कुछ चौके-छक्के मारे लेकिन वो सिर्फ स्कोरबोर्ड सजाने का काम ही कर पाए। 537 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे टीम 66.2 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई। केशव महाराज और ब्रेविस को एक-एक सफलता मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story