Virat Kohli: 'लगा 8-9 साल पीछे चला गया...'विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ शतक पर साथी खिलाड़ियों ने दिल खोलकर तारीफ की

virat kohli 52nd century
X

विराट कोहली ने रांची वनडे में 52वां शतक ठोका। 

विराट कोहली ने 135 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपना 52वां वनडे शतक जड़ा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया।

Virat Kohli Ranchi century: रांची में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर हैं। कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस क्लासिक पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

कोहली की इस पारी में सबसे खास था रोहित शर्मा के साथ उनका 136 रन का साझेदारी,जिसने टीम इंडिया की नींव मजबूत कर दी। कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक मार्को यानसेन की गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया,जिसके बाद मैदान पर जमकर जश्न देखने को मिला। एक फैन तो खुद को रोक नहीं पाया और मैदान में उतर आया।

इस शतक के साथ कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया-एक ही इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक। अब कोहली के नाम 52 वनडे शतक हैं,जो सचिन तेंदुलकर से आगे है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया।


मैच के बाद टीम इंडिया के कई साथियों ने कोहली की इस पारी पर दिल खोलकर प्रतिक्रिया दी। तिलक वर्मा ने कहा,'हमने एक बार फिर उनकी बेस्ट पारी में से एक देखी। विराट भाई का शतक लाइव देखना मेरे लिए सौभाग्य है। पिछले 17 साल से वो फील्ड पर हमेशा बिजली की तरह रहे हैं। उनसे बात करके, सीखकर मैं आने वाले मैचों में उसे लागू करना चाहता हूं।'

रयान टेन डोशेट ने कहा कि टीम जीत की राह पर लौटी है। खिलाड़ियों ने पहले ही समझ लिया था कि इस विकेट पर बड़ा स्कोर चाहिए। विराट का बड़ा शतक मैच का टर्निंग पॉइंट था।

अर्शदीप सिंह ने टीम के माहौल पर कहा,'मैं पंजाबी हूं, मज़ाक-मस्ती चलती रहती है। मैच का प्रेशर होता है, इसलिए माहौल हल्का रखना ज़रूरी है। विराट भाई के साथ रहकर हर पल कुछ सीखने को मिलता है।'

कुलदीप यादव ने कोहली की पारी को पुरानी यादों से जोड़ते हुए कहा,'जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो लगा हम 7-8 साल पीछे चले गए हों। 2016-18 वाला विराट वापस दिखा। उनका कॉन्फिडेंस, शॉट सिलेक्शन सब टॉप-क्लास था। उनके साथ खेलना हमेशा ऊर्जा देता है।'

भारत की यह जीत सिर्फ एक मैच की जीत नहीं,बल्कि कोहली की क्लास, फिटनेस और भूख का फिर से दिखाया गया सबूत है। सीरीज अब और भी रोमांचक होने जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story