kl Rahul century: केएल राहुल ने इंग्लैंड पहुंचते ही ठोका शतक, यशस्वी जायसवाल को मिल गया नया ओपनिंग पार्टनर

kl rahul century, kl rahul maiden century for india a, india a vs england lions
X

kl rahul century: केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक ठोका है। 

kl Rahul century: केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। राहुल ने 151 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, जो उनका पहला इंडिया ए शतक है।

kl Rahul century: नॉर्थहैम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है। राहुल ने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए 116 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह राहुल का 19वां फर्स्ट-क्लास शतक है, लेकिन इंडिया-ए के लिए उनका पहला।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के बाद राहुल ने इस टेस्ट सीरीज में वापसी की है। भारत की सीनियर टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब नई ओपनिंग जोड़ी की तलाश है। इस मैच में राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की, जो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए अहम माना जा रहा।

राहुल ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन यशस्वी जायसवाल ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 26 गेंदों में आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भी वोक्स का ही शिकार बने और मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर ने राहुल का साथ निभाया और 40 रन जोड़े, लेकिन वे भी वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। वोक्स ने शुरुआती तीन अहम विकेट लेकर इंग्लैंड लॉयंस को मजबूत शुरुआत दिला दी।

इसके बाद ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए और राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। जुरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। राहुल 116 रन बनाकर जॉर्ज हिल की गेंद पर आउट हुए, जबकि जुरेल भी बाद में आउट हो गए। जब दिन का खेल समाप्त हुआ, तब इंडिया ए का स्कोर था 259 रन पर 5 विकेट, 64 ओवरों के बाद।

India A की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल काम्बोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।

England Lions की प्लेइंग XI: टॉम हेंस, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान/विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडवर्ड जैक।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story