ind vs eng: ऋषभ पंत को देखते ही केएल राहुल ने क्यों जोड़ लिए हाथ? ड्रेसिंग रूम का धांसू वीडियो आया सामने

KL Rahul Bow down to rishabh pant
india vs england: हेडिंग्ले में पहला टेस्ट और पहला दिन…सूरज ढल रहा था, छायाएं लंबी हो रही थीं लेकिन मैदान पर ऋषभ पंत का बल्ला अलग ही कहानी लिख रहा था। जब बाकी बल्लेबाज दिन का आखिरी ओवर खेलने में संयम बरतते हैं, तब पंत ने क्रिस वोक्स की लेंथ बॉल को मिडविकेट के ऊपर से हवा में उड़ाते हुए हवाई सैर पर भेज दिया।
भारत का स्कोर 351/3 था, स्टंप्स से टीम इंडिया बस एक गेंद दूर थी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और खुद वोक्स भी पंत के शॉट पर सिर्फ मुस्कुरा पाए। लेकिन असली रिएक्शन ड्रेसिंग रूम से आया-दरवाजे पर खड़े केएल राहुल ने पंत की ओर हाथ जोड़कर झुकते हुए उन्हें मज़ाकिया अंदाज में सलाम ठोका। इसका वीडियो वायरल हो गया।
पंत 65* रन बनाकर नाबाद लौटे और भारत 359/3 के मजबूत स्कोर पर पहले दिन का खेल समाप्त करने में सफल रहा।
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Straight from the #TeamIndia Dressing Room after the end of an exciting Day 1 at Headingley#ENGvIND pic.twitter.com/oj4kWMSbeW
गिल और यशस्वी का शतक
इससे पहले भारत को बेहतरीन शुरुआत मिली। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। राहुल ने 42 रन की अहम पारी खेली, जबकि यशस्वी ने 101 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह पहले विदेशी बल्लेबाज बने,जिन्होंने अपने पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट शतक जड़े।
गिल, जो पहली बार भारत की टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं, ने पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 127* रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके इस संयमित और क्लासिक खेल ने उनके नेतृत्व की गहराई को दिखाया।
पंत की पारी ने बदला मैच का मिजाज
पंत जब मैदान में आए तो इंग्लैंड नियंत्रण की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 91 गेंदों में 65 रन ठोककर मोमेंटम भारत की ओर मोड़ दिया। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
साई सुदर्शन का निराशाजनक डेब्यू
हालांकि दिन का इकलौता फीका प्रदर्शन डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन का रहा। राहुल के आउट होने के बाद आए साई पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे, लेकिन जल्द ही वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे। बिना खाता खोले आउट होकर वह 14 साल बाद टेस्ट डेब्यू पर शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। दूसरी पारी में साई को खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा।