SENA में चमके केएल राहुल: सहवाग और मुरली विजय की बराबरी की, अब सिर्फ सुनील गावस्कर आगे

KL Rahul record: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विदेशी ज़मीन पर वो भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर्स में से एक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया।
राहुल ने इस पारी में अपना 26वां करियर अर्धशतक पूरा किया और साथ ही SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में ओपनर के तौर पर 9वीं बार 50+ स्कोर बनाया। इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय की बराबरी कर ली, जिनके नाम भी इतने ही 50+ स्कोर हैं। अब इस लिस्ट में राहुल से आगे सिर्फ 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने SENA में बतौर ओपनर 19 बार 50+ स्कोर बनाए हैं।
SENA देशों में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर:
- सुनील गावस्कर – 19
- केएल राहुल – 9
- वीरेंद्र सहवाग – 9
- मुरली विजय – 9
- गौतम गंभीर – 7
मजबूती से लड़े केएल राहुल
लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने दिन की शुरुआत 90/2 से की थी। उस समय राहुल 47 रन पर नाबाद थे और कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर। हालांकि, गिल ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 8 रन बनाकर इनस्विंगर पर क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरी ओर, राहुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी जारी रखी और इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके इस योगदान से भारत ने न सिर्फ 100 रन का स्कोर पार किया, बल्कि कुल लीड भी 100 से ऊपर पहुंचा दी।
प्लेइंग इलेवन में राहुल की जगह पक्की?
पहली पारी में भी राहुल ने 42 रनों की अहम पारी खेली थी, जिससे भारत का स्कोर 471 तक पहुंचा था। दूसरी पारी में फिफ्टी मारकर उन्होंने यह साफ कर दिया है कि टीम के टॉप ऑर्डर में उनकी जगह क्यों अहम है, खासकर विदेशों में। राहुल की ये पारी भारत के लिए आने वाले टेस्ट्स में भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, खासकर तब जब सीरीज लंबी है और हालात चुनौतीपूर्ण।