IND vs SA Toss: 2 कप्तान बदले तब किस्मत का मिला साथ, लगातार 20 हार के बाद बने टॉस के बॉस

भारत ने 20 हार के बाद 21वां टॉस जीता।
ind vs sa odi: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कप्तान रहते जो टॉस का श्राप टीम इंडिया के साथ जुड़ा था वो लगातार 20 हार के बाद शनिवार को वाइजैग में दूर हो गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में केएल राहुल ने जैसे ही टॉस जीता पूरा स्टेडियम लोगों के शोर से गूंज उठा। राहुल भी अपनी खुशी नहीं छुपा सके और उन्होंने टॉस जीतने की खुशी का इजहार करने के लिए हवा में पंच मारा।
भारतीय खिलाड़ी भी उछल पड़े। क्योंकि यह सिर्फ एक टॉस नहीं था, बल्कि लगातार 20 बार टॉस हारने के बाद टीम इंडिया की 21वीं कोशिश में मिली बड़ी जीत थी। भारत ने पिछली बार टॉस विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई में जीता था। उसके बाद वनडे क्रिकेट में टॉस लगातार भारत के खिलाफ जाता रहा। इस सीरीज़ में तो टॉस का महत्व और बढ़ गया था क्योंकि इस्तेमाल हुई पिचों पर डे-नाइट मैचों में ड्यू मैच का पूरा रुख बदल दे रही थी। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना बढ़िया माना जा रहा था और राहुल ने बिना देर किए पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have won the toss and elected to field first.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vYNPSa1iKF
भारत ने 20 मैच के बाद टॉस जीता
राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक का धन्यवाद करते हुए मज़ाक में कहा कि मुझे लगता है कार्तिक, आपको और टॉस कराने चाहिए! उन्होंने बताया कि टीम ने पिछली रात अभ्यास किया था और वाइजैग में ड्यू उतनी जल्दी नहीं आती जितनी रांची या रायपुर में। राहुल ने कहा कि ड्यू रहेगी, पर उतनी प्रभावी नहीं होगी। हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे, इसलिए गेंदबाज़ी चुनी।
KL Rahul won the toss and look at his celebration 😂😭pic.twitter.com/AADPuYB4Kh
— KL BASIT (@klbasit1) December 6, 2025
टॉस जीतने पर खिलाड़ी खुशी से झूमे
टॉस जीतने के बाद ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह मैदान पर ही जश्न मनाते दिखे। कॉमेंट्री में संजय बांगर ने मज़ाक करते हुए कहा कि राहुल ने टॉस इसलिए जीता क्योंकि इस बार उन्होंने सिक्का बाएं हाथ से उछाला था! टॉस के बाद राहुल इतने खुश दिखे कि वापस ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए उन्होंने कोनर मैक्ग्रेगर वाली चाल भी निकाल दी और क्रिकेट फैंस के बीच यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया।
भारत ने आखिरी वनडे के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तिलक वर्मा को मौका दिया गया है जबकि वॉशिंगटन सुंदर बाहर हैं। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए- ओटनील बार्टमैन और रयान रिकेल्टन आए हैं। नांद्रे बर्गर और टोनी डी ज़ॉर्जी चोट के कारण बाहर हुए। वाइजैग में इस तरह टॉस जीत का जश्न ऐसे मनाया गया जैसे भारत ने मैच ही जीत लिया हो-जो बताता है कि क्रिकेट में टॉस भी कभी-कभी मैच जितना बड़ा पल बन जाता है
