गुवाहाटी टेस्ट में बड़ा मौका गंवाया: केएल राहुल ने मार्करम का आसान कैच छोड़ा, बुमराह को काटो तो खून नहीं

kl rahul aiden markram catch drop
X

केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्करम का आसान कैच छोड़ा। 

ind vs sa 2nd test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्करम का बड़ा आसान कैच छोड़ दिया।

ind vs sa 2nd test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। शुरुआत में ही भारत के पास विकेट लेने का मौका था लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने एडेन मार्करम का आसान सा कैच स्लिप में छोड़ दिया। इसके बाद बुमराह मायूस नजर आए। वो यकीन ही नहीं कर पाए कि राहुल ने स्लिप में रेगुलेशन कैच टपका दिया।

मार्करम शुरू से ही दबाव में थे और बुमराह लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे। बार-बार गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे के पास से जा रही थी। स्टेडियम में हर गेंद के साथ तनाव बढ़ रहा था और भारत को लग रहा था कि विकेट बस आने ही वाला है। तभी बुमराह की बेहतरीन लेंथ गेंद पर मार्करम ने एज दिया, गेंद सीधे राहुल के हाथों में गई लेकिन अगले ही पल गेंद उनकी उंगलियों से छिटकती हुई जमीन पर गिर गई।


राहुल ने मार्करम का कैच छोड़ा

कैच गिरते ही बुमराह का चेहरा सब कुछ बयान कर रहा था। पहले वह कुछ सेकंड तक पूरी तरह स्तब्ध खड़े रहे, फिर दोनों हाथों से चेहरा ढक लिया। आमतौर पर बेहद शांत रहने वाले बुमराह इस बार परेशान दिखे। उन्हें पता था कि यह विकेट भारत के लिए कितनी बड़ी राहत हो सकता था, खासकर जब पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार थी।

यह ड्रॉप कैच ऐसे समय हुआ जब भारत सीरीज़ बचाने के लिए संघर्ष कर रहा। दो मैचों की सीरीज़ में भारत पहले ही 0-1 से पीछे है, और इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है ताकि लगातार दूसरे साल टेस्ट सीरीज़ हारने से बचा जा सके।

पहला टेस्ट गंवाने के बाद दबाव में भारत

भारत फिलहाल घरेलू मैदान पर लगातार चार टेस्ट हारने के सिलसिले से जूझ रहा है—दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) जैसी टीमों ने भारत को लगातार मात दी है। पिछले साल न्यूज़ीलैंड ने भारत को पहली बार घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया था। यही वजह है कि गुवाहाटी टेस्ट टीम के लिए बेहद अहम है। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा- असम और पूरे उत्तर-पूर्व के लिए यह ऐतिहासिक पल है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। भारत की ओर से कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का पल है। टीम के तौर पर हम हर पल लड़ना चाहते हैं। विकेट अच्छा लग रहा है, लेकिन पहले गेंदबाज़ी करना भी बुरा विकल्प नहीं होता। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर रहे हैं और फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

भारत ने दो बदलाव किए हैं, नीतीश रेड्डी गिल की जगह आए हैं। साई सुदर्शन शामिल हुए अक्षर पटेल की जगह खेल रहे। भारत अब भी शुरुआती झटका पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन राहुल का ड्रॉप कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story