ILT20 Video: 6,6,6...पोलार्ड की पावर हिटिंग, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के ओवर में कूटे 30 रन

कायरान पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 44 रन की तेज पारी खेली।
Kieron Pollard 30 runs in an over: ILT20 2025 में कायरान पोलार्ड का बल्ला एक बार फिर आग उगलता दिखा। बीती रात दुबई कैपिटल्स के खिलाफ MI एमिरेट्स के कप्तान पोलार्ड ने ऐसा धमाका किया कि मैदान और डगआउट दोनों हिल गए। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पोलार्ड ने नाबाद 44 रन (31 गेंद) की पारी खेली और अपनी टीम को 16.4 ओवर में ही 123 रन का लक्ष्य हासिल करा दिया।
इस पारी के दौरान पोलार्ड ने 1 चौका और 5 छक्के लगाए। मैच का टर्निंग पॉइंट 15वां ओवर रहा। इस ओवर में उन्होंने आईएलटी20 के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अफगानिस्तान के वकार सलामखेल को 30 रन जड़ दिए। सलामखेल, जो इससे पहले तीन ओवर में सिर्फ 13 रन देकर कसी हुई गेंदबाजी कर चुके थे, पोलार्ड के सामने बेबस नजर आए।
Kieron Pollard kills the chase with a 3️⃣0️⃣ run over! 🥵💥
— International League T20 (@ILT20Official) December 27, 2025
Unmatched, belligerent hitting by the skipper. Clean, powerful, devastating! 🔥#MIEvDC #DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/yMK70Wzx3R
पोलार्ड ने एक ओवर में 30 रन कूटे
ओवर की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका, तीसरी पर 2 रन और इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के- पोलार्ड ने देखते ही देखते मैच पूरी तरह MI एमिरेट्स के पक्ष में मोड़ दिया। सलामखेल ने अपने 4 ओवर में कुल 43 रन दिए।
1 हजार छक्कों पर पोलार्ड की नजर
पोलार्ड की यह पारी सिर्फ मैच जिताने तक सीमित नहीं रही, बल्कि रिकॉर्ड बुक के और करीब ले गई। इस मुकाबले में लगाए गए 5 छक्कों के साथ उनके टी20 करियर में कुल छक्कों की संख्या 980 हो गई। अब वह टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बनने से सिर्फ 20 सिक्स दूर हैं। इस खास क्लब में फिलहाल सिर्फ क्रिस गेल शामिल हैं, जिन्होंने 1056 छक्के लगाए थे।
इतना ही नहीं, पोलार्ड के पास गेल का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है। टी20 क्रिकेट में गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए थे जबकि पोलार्ड के नाम 730 मैचों में 14419 रन दर्ज हैं। यानी ‘यूनिवर्स बॉस’ को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें अब सिर्फ 144 रन और चाहिए।
ILT20 में MI एमिरेट्स के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही और पोलार्ड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मैचों में उनका बल्ला क्यों खास माना जाता है।
