County Cricket: भारतीय पेसर अचानक इंग्लैंड से देश लौटा, इस वजह से लिया फैसला

khaleel ahmed county cricket essex
X

khaleel ahmed county cricket essex

Khaleel Ahmed: खलील अहमद एसेक्स के साथ अपना करार बीच में खत्म कर ही भारत लौट गए हैं। उन्होंने सिर्फ 2 मैच ही खेले।

Khaleel Ahmed Pulls Out of County cricket: भारतीय गेंदबाज़ खलील अहमद ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद क्लब के साथ अपना अनुबंध खत्म कर लिया। खलील ने शुरुआत में दो महीने के लिए क्लब के साथ अनुबंध किया था, जिसके तहत वह 6 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले थे-एसेक्स के मौजूदा सीजन के बाकी बचे मैच और वनडे कप में अधिकतम दस संभावित लिस्ट ए मैच भी उन्हें खेलना था।

एसेक्स ने जून में खलील अहमद के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था, जब उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ़ एक टेस्ट मैच में इंडिया-ए के लिए 70 रन देकर 4 विकेट लिया था। उन्होंने नॉर्थम्प्टन में पहले मैच में जेम्स रेव, क्रिस वोक्स, जॉर्ज हिल और एसेक्स में अपने साथी जॉर्डन कॉक्स को आउट किया था। मीवह सितंबर के अंत तक एसेक्स की तरफ से खेलने के लिए गए थे। लेकिन उन्होंने 2 मुकाबले खेले और 64.50 की औसत से सिर्फ़ चार विकेट लिए।

एसेक्स ने एक बयान जारी कर कहा कि खलील क्लब के साथ अपने बाकी बचे मैचों से पहले भारत लौट गए हैं। क्लब ने कहा, 'हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के फ़ैसले का पूरा समर्थन करते हैं और क्लब के साथ बिताए समय के लिए आभारी हैं।'

खलील, जिन्होंने पिछली बार 2019 में भारत के लिए खेला था, ने 11 वनडे में 31 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, वह अपनी घरेलू टीम राजस्थान के लिए भी खेल चुके हैं और पिछले साल दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुने गए थे। 22 फर्स्ट क्लास मैच में, उन्होंने 30.13 की औसत से 60 विकेट लिए हैं। वह दिलीप ट्रॉफी के लिए भी दावेदारी पेश करेंगे, जिससे 28 अगस्त से भारत का लाल गेंद वाला घरेलू सत्र शुरू होगा।

खलील अहमद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे और उन्होंने 14 मैच में 15 विकेट लिए थे। उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story