IND A vs ENG Lions: हैट्रिक से चूका...4 ओवर में 4 विकेट, भारतीय टेस्ट में नहीं मिली एंट्री, धोनी के साथी ने मचाया कोहराम

khaleel ahmed 4 wickets
X

khaleel ahmed 4 wickets: खलील अहमद ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4 विकेट झटके

IND A vs ENG Lions 2nd Unofficial test: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की। वो भले ही हैट्रिक से चूक गए लेकिन 4 ओवर में 4 शिकार कर इंग्लैंड लायंस को बैकफुट पर धकेल दिया।

IND A vs ENG Lions 2nd Unofficial test: टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड से 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इससे पहले, इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस से दो-दो हाथ कर रही। दोनों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट नॉर्थैप्टन में खेला जा रहा। मैच के तीसरे दिन रविवार को इंडिया-ए के बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट झटक लिए थे।

बता दें कि तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस ने कल के 192/3 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन खलील अहमद ने अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे जॉर्डन कॉक्स (45) का शिकार कर लायंस को दिन का पहला झटका दिया। उनका कैच ध्रुव जुरेल ने पकड़ा। इसके बाद खलील ने लायंस की पारी के 55वें ओवर में लगातार दो गेंद पर विकेट लिए। उन्होंने पहले जेम्स रिऊ को आउट किया और अगली ही बॉल पर जॉर्ज हिल को शून्य पर आउट किया।

खलील ने हिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। 192/3 रन के स्कोर से दिन की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड लायंस का स्कोर कुछ ही मिनटों में 223/6 हो गया था।

अपने अगले ओवर में खलील अहमद ने क्रिस वोक्स को भी पवेलियन की राह दिखा दी। वोक्स ने 5 रन बनाए। जुरेल ने उनका कैच लिया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड लायंस के 8 विकेट गिर चुके थे और स्कोर 265 रन था। इंडिया-ए ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी। टीम ने केएल राहुल के शतक की मदद से 348 रन ठोके थे। बता दें कि खलील अहमद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। खलील ने 11 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story